scorecardresearch

Redmi Note 11T 5G की भारत में बिक्री आज से शुरू, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स, कीमत और कितना मिल रहा है डिस्काउंट

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिप और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स से लैस है.

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिप और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स से लैस है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi Note 11T 5G available starting today: Price in India, sale channels, specs, review, and more

Xiaomi का नया बजट 5G फोन Redmi Note 11T भारत में पहली बार आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Redmi Note 11T 5G: Xiaomi का नया बजट 5G फोन Redmi Note 11T भारत में पहली बार आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. इस फोन का मुकाबला Realme समेत इसी तरह के अन्य 5जी फोन से होगा. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिप और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स से लैस है.

Redmi Note 11T 5G की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स, सेल चैनल

  • Note 11T 5G के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, टॉप-ऑफ़-द-लाइन 8GB / 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है.
  • हालांकि, कुछ समय के लिए इस फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा.
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. Note 11T 5G Mi.com/in, Mi Home, Amazon India और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
  • Xiaomi ने हाल ही में फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया है कि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर स्टॉक का समान एलोकेशन सुनिश्चित करेगी.
  • Xiaomi India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मुरलीकृष्णन बी ने कहा, "हम आम तौर पर दोनों चैनलों में 50-50% बिजनेस करने की योजना बनाते हैं, इसी तरह Redmi Note 11T 5G भी ऑनलाइन व ऑफलाइन चैनलों पर बिक्री के उपलब्ध होगा."'
Advertisment

पोस्टपेड ग्राहकों का भी महंगा हो सकता है मोबाइल बिल, Airtel और Vodafone Idea टैरिफ में कर सकते हैं बढ़ोतरी

Redmi Note 11T 5G स्पेक्स, फीचर्स

  • Note 11T 5G में 6.6-इंच 1080p IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट (240Hz टच सैंपलिंग) और होल पंच कट-आउट है.
  • यह मीडियाटेक की 6nm डाइमेंशन 810 चिप द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
  • सॉफ्टवेयर MIUI 12.5 है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
  • फोन में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं. f/1.8 लेंस के पीछे 50MP का मेन सेंसर (अन-स्पेसिफाइड) है, और 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू लेंस के पीछे 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • Redmi Note 11T 5G में एक पूरी तरह से प्लास्टिक बॉडी है. इसमें सॉफ्ट मैट फिनिश, IP53 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंस रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है.
  • यह तीन रंगों- मैट ब्लैक, एक्वामरीन ब्लू और स्टारडस्ट व्हाइट में आएगा.
  • फोन में डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी है.
Xiaomi Redmi Note