/financial-express-hindi/media/post_banners/0hheZKzqwHCeoJVnBhHE.jpg)
Redmi Note 12 5G हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का चिप दिया गया है.
Redmi Note 12 5G launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Xiaomi ने देश में अपना Redmi Note 12 सीरीज फोन लॉन्च किया. कंपनी की ओर से गुरूवार को लॉन्च किए गए बजट रेंज के फोन में Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं. ये तीनों नए हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं. रेडमी नोट फोन की तरह नोट 12 सीरीज में भी कई खास फीचर्स दिए गए हैं. फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
डिजाइन के लिहाज से रेडमी नोट 12 सीरीज फोन काफी मिलता जुलता है. डिस्प्ले फीचर्स में भी काफी समानता है. रेडमी Note 12 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 और रेडमी Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus, दोनों हैंडसेट में MediaTek चिपसेट दिया गया है. ये सभी फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
Redmi Note 12 5G: कीमत और उपलब्धता
भारत में Redmi Note 12 हैंडसेट को दो वैरिएंट उपलब्ध हैं. 4GB RAM+128GB वैरिएंट की कीमत की 17,999 से शुरू है. नोट 12 के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. देश में इस नए फोन की बिक्री 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. ग्राहक Amazon, Mi.com, Mi Home या नजदीकी रिटेल स्टोर्स से नोट 12 सीरिज फोन खरीद सकेंगे.
ऐसे खरीद पर मिलेगा 1,500 रुपये का कैशबैक और अतिरिक्त छूट
आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन यानी किस्त सुविधा का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी पर Xiaomi ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रहा है. मौजूदा Xiaomi या Redmi यूजर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की एडिशनल छूट का लाभ ले सकते हैं.
Redmi Note 12 5G में ये है फीचर
Note 12 की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन का पीक ब्राइटनेट 1200 निट्स है. स्क्रीन के सेंटर में होल पंच कट ऑउट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिहाज से बॉयोमेट्रिक के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है. फोन का परफार्मेंस बेहतर हो इसके लिए Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. नोट 12 हैंडसेट LPDDR4X के 6GB RAM और UFS2.2 के 128GB तक स्टोरेज से लैस है. यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोन के मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम पर 2 साल और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मुहैया करने की गारंटी है. नए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है.जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Note 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन 3 कलर में उपलब्ध है. IP53 सर्टिफाइड Redmi Note 12 में ग्लास बैक दिया गया है.