scorecardresearch

Xiaomi ने चीन में 5G के साथ लॉन्च की Redmi Note 9 सीरीज, 108 मेगापिक्सल का कैमरा

Xiaomi ने चीन में Redmi Note 9 सीरीज के 5G मॉडल को लॉन्च किया है.

Xiaomi ने चीन में Redmi Note 9 सीरीज के 5G मॉडल को लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi Note 9 5G Redmi Note 9 pro 5G launched in xiaomi with 108 megapixel camera know price specifications

Xiaomi ने चीन में Redmi Note 9 सीरीज के 5G मॉडल को लॉन्च किया है.

Redmi Note 9 5G, Redmi Note 9 5G pro launched: Xiaomi ने चीन में Redmi Note 9 सीरीज के 5G मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने चीन में तीन फोन- Redmi Note 9 Pro 5G, Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 4G को पेश किया है. यह चीनी बाजार में 1 दिसंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे. इन तीन नए फोन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता के बारे में कोई एलान नहीं हुआ है. भारत में इस साल कंपनी ने सीरीज के तीन फोन Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 को लॉन्च किया है. इस सीरीज में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी आ गया है.

कीमत

Redmi Note 9 Pro 5G की शुरुआती कीमत 1599 युआन (लगभग 17,900 रुपये) है. जबकि, Redmi Note 9 5G की चीनी बाजार में कीमत 1299 युआन (लगभग 14,600 रुपये) से शुरू है. Redmi Note 9 4G की शुरुआती कीमत 999 युआन (करीब 11,200 रुपये) है.

Redmi Note 9 Pro 5G- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

Redmi Note 9 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है. फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला MIUI 12 और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है. Redmi Note 9 Pro में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 9 Pro 5G में 4,820mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

भारत में Motorola ला रही है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन; लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर्स की डिटेल

Redmi Note 9 5G- स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 5G में 6.53 इंत का फुल एचडी डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इसमें एंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 12 है. इसमें भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में मीडिया टेक Dimensity 800U प्रोसेसर 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.

Xiaomi Redmi Note Xiaomi