/financial-express-hindi/media/post_banners/B1wkhUvaZjr6VLpRczgq.jpg)
Redmi Note 9 Pro का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Realme 6 से रहेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LxbuBLhnGLArkFsOcSfb.jpg)
Xiaomi ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Redmi Note 9 Pro लॉन्च किया. Redmi Note 9 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Realme 6 से रहेगा. यह फोन कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत भी 12,999 रुपये से शुरू है. आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की इनकी कीमत, फीचर्स और कैमरे के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
Redmi Note 9 Pro के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है. Redmi Note 9 Pro की भारतीय बाजार में बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी. स्मार्टफोन की बिक्री शुरुआत में अमेजन, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Mi स्टूडियो स्टोर्स के जरिए होगी. बाद में फोन्स को देशभर के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme 6 की भारत में कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 12,999 रुपये है. फोन का 6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन 15,999 रुपये में मिलेगा. Realme 6 की बिक्री 11 मार्च से शुरू हो चुकी है.
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 को MIUI 11 टॉप पर रन करता है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर है. इस फोन में 6GB तक की रैम मिलेगी. स्मार्टफोन में 128GB तक का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए NavIC इसमें भी मिलेगा. फोन में 5,020mAh की बैटरी है जो 18W फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. प्रोटेक्शन के लिए ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला 5 मौजूद है.
Realme 6 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है. Realme 6 में 64GB और 128GB के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी है जो 30W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. फोन 162.1×74.8×8.9mm और 191 ग्राम वजन के साथ आता है.
कैमरा
Redmi Note 9 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Realme 6 में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.