scorecardresearch

Redmi Prime 11 5G और Redmi A1 एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 6499 रुपये से शुरू, क्या है इनमें खास

Redmi Prime 11 5G को भारत में 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि 6GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये है.

Redmi Prime 11 5G को भारत में 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि 6GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Redmi Prime 11 5G and Redmi A1 launched

Redmi ने आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

Redmi Prime 11 5G and Redmi A1 launched: Redmi ने आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Redmi Prime 11 5G, Redmi Prime 11 4G के साथ ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi A1 से भी पर्दा उठाया है. इन स्मार्टफोन्स को बजट के साथ-साथ एंट्री-लेवल बायर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. Redmi Prime 11 5G मीडियाटेक 700 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. दूसरी ओर, Redmi Prime 11, Mediatek Helio G99 प्रोसेसर और Redmi A1 Mediatek Helio G22 प्रोसेसर के साथ आता है. भारत में Redmi A1 की कीमत 6,499 रुपये है और यह 9 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

India vs Sri Lanka Super 4, Asia Cup 2022: टीम इंडिया के लिए आज ‘करो या मरो’ जैसी हालत, श्री लंका के खिलाफ 70 फीसदी रहा है जीत का रिकॉर्ड

Advertisment

Redmi Prime 11 5G, Redmi A1, Redmi Prime: कीमत और उपलब्धता

Redmi Prime 11 5G को भारत में 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि 6GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपये है. स्मार्टफोन की बिक्री 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ऑफर में ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट शामिल है. डिस्काउंट के बाद Redmi Prime 11 भी इसी कीमत के साथ आता है. दूसरी ओर, Redmi A1 के सिंगल वेरिएंट को 6499 रुपये में लॉन्च किया गया है. Redmi 11 Prime 5G मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक सहित तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जबकि Redmi 11 Prime प्लेफुल ग्रीन, फ्लैशी ब्लैक और पेप्पी पर्पल रंग में आता है.

2022 Hyundai Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये, नए वर्जन में क्या है खास

Redmi Prime 11 5G, Redmi Prime 11, Redmi A1: स्पेसिफिकेशंस

  • Redmi Prime 11 5G और Prime 11 में 6.58-इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, Redmi A1 में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले है.
  • Redmi Prime 11 5G मीडियाटेक 700 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम है, जबकि Redmi Prime 11 MediaTek Helio G99 द्वारा संचालित है जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.
  • Redmi A1 MediaTek Helio G22 द्वारा संचालित है. बैटरी की बात करें तो Redmi Prime 11 5G में 18W चार्जर सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
  • कैमरे की बात करें तो Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Redmi A1 में 8MP का डुअल AI कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है.
Technology Technology News Smartphones Xiaomi Redmi Note