scorecardresearch

IPL 2020: फ्री में देखें मैच, Jio और Airtel के इन प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कुछ प्लान्स के साथ डिजनी प्लस होटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कुछ प्लान्स के साथ डिजनी प्लस होटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
reliance jio and airtel plans are offering free disney plus hotstar subscription in these plans watch IPL

रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कुछ प्लान्स के साथ डिजनी प्लस होटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का नया सीजन शुरू हो चुका है. आईपीएल के सभी मैच डिजनी प्लस होटस्टार प्लेटफॉर्म पर भी दर्शक देख सकते हैं. इसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत होगी. डिजनी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए 399 रुपये में उपल्बध है. सब्सक्रिप्शन प्लान के अंदर ग्राहकों को आईपीएल सीरीज के साथ ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड मूवीज, होटस्टार स्पेशल शोज और हॉलीवुड मूवीज का भी एक्सेस मिलता है.

लेकिन आप मुफ्त में भी डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर आईपीएल मैच देख सकते हैं. रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कुछ प्लान्स के साथ डिजनी प्लस होटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

जियो- 401 रुपये का प्लान

Advertisment

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें ग्राहकों को कुल 90GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 3GB डेटा के साथ 6GB डेटा अतिरिक्त है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 1000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी रहेगा.

जियो- 598 रुपये का प्लान

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें ग्राहकों को कुल 112GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 2GB डेटा है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 2000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है.

जियो- 777 रुपये का प्लान

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. प्लान में जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 3000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है. इसमें ग्राहकों को कुल 131GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 1.5GB डेटा के साथ 5GB डेटा अतिरिक्त है.

जियो- 2599 रुपये का प्लान

जियो का यह प्लान वैलिडिटी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को कुल 740GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 2GB डेटा के साथ 10GB डेटा अतिरिक्त मिल रहा है. है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 12000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है.

Paytm ने बताई गूगल प्ले स्टोर से हटने के पीछे की कहानी? भेदभाव वाली पॉलिसी का लगाया आरोप

एयरटेल- 448 रुपये का प्लान

448 रुपये के प्लान में 3GB का हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं. प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 499 रुपये का प्लान 448 रुपये से मिलता-जुलता है लेकिन यह केवल नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो पहली बार रिचार्ज कर रहे हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

एयरटेल- 599 रुपये का प्लान

599 रुपये के प्लान में कंपनी 56 दिन के लिए 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस का बेनेफिट दे रही है. 2,698 रुपये का नया प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में ग्राहकों को 2GB हाई स्पीड डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिल रहे हैं.

Ipl 2020 Airtel Reliance Jio