scorecardresearch

Reliance Jio और Airtel का ब्रॉडबैंड इंटरनेट हुआ सस्ता, जानें कंपनियों के नए मंथली प्लान

Reliance Jio Broadband Plan-Airtel Broadband Plan: रिलायंस जियो और एयरटेल फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के लिए नए टैरिफ पैकेज लेकर आई हैं.

Reliance Jio Broadband Plan-Airtel Broadband Plan: रिलायंस जियो और एयरटेल फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के लिए नए टैरिफ पैकेज लेकर आई हैं.

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio और Airtel का ब्रॉडबैंड इंटरनेट हुआ सस्ता, जानें कंपनियों के नए मंथली प्लान

रिलायंस जियो और एयरटेल फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के लिए नए टैरिफ पैकेज लेकर आई हैं.

Reliance Jio and airtel reduces broadband tariff rates along with data speed know new monthly prices रिलायंस जियो और एयरटेल फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के लिए नए टैरिफ पैकेज लेकर आई हैं.

New Reliance Jio Broadband Plan and Airtel Broadband Plan: कोरोना वायरस महामारी की वजह से ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. ऐसे सभी लोगों को किफायती और बेहतर इंटरनेट की जरूरत है. इसे देखते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के लिए नए टैरिफ पैकेज लेकर आई हैं. इनकी कीमत पहले के मुकाबले कम है, हालांकि डेटा स्पीड भी घट गई है. जियो के मंथली कीमत 399 रुपये और एयरटेल की 499 रुपये से शुरू है. लेकिन मौजूदा ग्राहकों के मासिक बिल में कटौती नहीं होगी. इसके लिए उन्हें मौजूदा स्पीड से कम इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करना होगा.

Jio के नए रेट

Advertisment

इससे पहले जियो FBB कनेक्शन के लिए शुरुआती मासिक टैरिफ पैकेज 699 रुपये का था जिसके साथ 100Mbps की स्पीड और 150GB डेटा मिलता था. अब जियो 399 रुपये में शुरुआती पैकेज दे रहा है लेकिन स्पीड 30 Mbps की होगी. हालांकि, डेटा अनलिमिटेड रहेगा. तो, अगर कोई मौजूदा ग्राहक 699 रुपये के प्लान के साथ है और वह 399 रुपये में आता है, तो उसे काफी कम स्पीड का इस्तेमाल करना होगा. कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा (लगभग 3000GB) का ज्यादा फायदा नहीं होता, क्योंकि ग्राहक मुश्किल से 150GB डेटा खत्म करते हैं.

WhatsApp एंड्रॉयड के लिए जल्द ला रहा है ये नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा नया कॉल बटन और वॉलपेपर डूडल

Airtel के नए रेट

इसी तरह भारती एयरटेल के पहले मासिक कीमत 799 रुपये से शुरू होती थी जो 100 Mbps और 150GB डेटा के साथ आता था. नए प्लान में मासिक कीमत 499 रुपये से शुरू है जिसमें अनलिमिटेड डेटा (लगभग 3000GB) मिलता है लेकिन स्पीड 40 Mbps की कम रहती है.

एयरटेल का सबसे लोकप्रिय प्लान मौजूदा समय में 999 रुपये का मंथली चार्ज है जो 300GB डेटा और 200Mbps की स्पीड के साथ आता है. तो, इसमें भी मौजूदा ग्राहक जो 100 Mbps या 200 Mbps की स्पीड का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए कम स्पीड के लिए नए प्लान चुनना सही नहीं लगता.

हालांकि, कीमत में कटौती से बहुत से मोबाइल इंटरनेट यूजर्स जो घर से काम कर रहे हैं या जिनके बच्चे घर से स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं और परिवार जो मनोरंजन को पूरी तरह ओटीटी सेवाओं से ले रहे हैं, वे अतिरिक्त कनेक्शन के तौर पर फिक्स्ड ब्रांडबैंड सर्विसेज को ले सकते हैं.

Airtel Reliance Jio