scorecardresearch

Jio दे रही है थाईलैंड घूमने का मौका, बस बनाना होगा 10 सेकंड का वीडियो

कंपनी ने स्नैपचैट (Snapchat) के साथ मिलकर Jio’s Got Talent लॉन्च किया है.

कंपनी ने स्नैपचैट (Snapchat) के साथ मिलकर Jio’s Got Talent लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio and Snapchat launches 10-second creative challenge Jio’s Got Talent, chance to win a holiday for two to Thailand

Reliance Jio and Snapchat launches 10-second creative challenge Jio’s Got Talent, chance to win a holiday for two to Thailand

रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को थाईलैंड घूमने का मौका दे रही है. कंपनी ने स्नैपचैट (Snapchat) के साथ मिलकर Jio’s Got Talent लॉन्च किया है. यह अपनी तरह का पहला क्रिएटिव चैलेंज है, जिसमें स्नैपचैटर्स को 10 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जा रहा है. वीडियो में उन्हें क्रिएटिव, फनी और एक्सप्रेसिव तरीके से अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ना है.

Advertisment

चैलेंज के लिए जियो और स्नैपचैट ने एक स्नैपचैट लेन्स तैयार किया है, जिसमें यूजर्स विभिन्न तरीके के ऑगमेंटेड रियलिटी AR प्रॉप्स जैसे माइक, हैट, हैडफोन और लाइट रिंग्स ​आदि में से फिल्टर का चुनाव कर सकते हैं. Jio’s Got Talent चैलेंज 26 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह 4 फरवरी 2020 तक चलेगा.

कैसे बनेगा वीडियो

Jio’s Got Talent में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को स्नैपचैट पर मैक्सिमम 10 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा और स्नैपचैट लेन्स के इस्तेमाल से उसमें अपना टैलेंट दिखाना होगा. चैलेंज में हिस्सा लेने वालों को वीडियो कैप्शन में अपना स्नैपचैट या स्नैपकोड यूजरनेम डालना जरूरी है. इसके बाद वीडियो को स्नैपचैट पर 'अवर स्टोरी' में अपलोड करना होगा ताकि लोग इसे देख सकें.

Twitter का नया फीचर, डायरेक्ट मैसेज के जवाब में भेज सकेंगे इमोजी

किसे मिलेगा इनाम

सबसे ज्यादा रोचक और क्रिएटिव कंटेंट को जियो की ओर से ​इनाम मिलेगा. Jio’s Got Talent के विजेता को दो लोगों के लिए थाईलैंड की ट्रिप जीतने का मौका है. अन्य इनामों में जियो रिचार्ज शामिल है, जो 1 माह का होगा और 100 बेस्ट एंट्रीज को दिया जाएगा.

ऐसे लें हिस्सा

इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए फोन में स्नैपचैट इंस्टॉल होना जरूरी है. यूजर को https://www.jio.com/en-in/jios-got-talent पर जाकर स्नैप आईडी को स्कैन या क्लिक करना होगा. इसके बाद Jio’s Got Talent लेन्स अनलॉक करना होगा. इसके बाद स्नैपचैट आईडी के साथ 10 सेकंड की वीडियो बनाकर 'अवर स्टोरी' में सबमिट करना होगा. वीडियो बनाने के लिए इस इंस्ट्रक्शनल वीडियो की मदद ली जा सकती है.

नोट: Jio’s Got Talent चैलेंज के नियम व शर्तें, कानून आदि से जुड़ी विस्तृत जानकारी https://www.jio.com/en-in/jios-got-talent से ली जा सकती है. 

Reliance Jio Snapchat