scorecardresearch

Jio 2020 Happy New Year Offer: ग्राहकों को 1 साल मिलेगी अनलिमिटेड सर्विस, JioPhone कस्‍टमर्स को डबल फायदा

Jio ने स्मार्टफोन और जियो फोन ग्राहकों दोनों के लिए यह प्लान पेश किया है.

Jio ने स्मार्टफोन और जियो फोन ग्राहकों दोनों के लिए यह प्लान पेश किया है.

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio announces 2020 Happy New Offer free offers for one year

Jio ने स्मार्टफोन और जियो फोन ग्राहकों दोनों के लिए यह प्लान पेश किया है.

Reliance Jio announces 2020 Happy New Offer free offers for one year Jio ने स्मार्टफोन और जियो फोन ग्राहकों दोनों के लिए यह प्लान पेश किया है.

Reliance Jio 2020 Happy New Year Offer:  रिलायंस जियो (Jio) ने सोमवार को '2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' पेश कर दिया. कंपनी ने स्मार्टफोन और जियो फोन (JioPhone) ग्राहकों दोनों के लिए यह प्लान पेश किया है. ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत 1 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विसेज का फायदा होगा. प्लान सीमित अवधि के लिए होगा और यह 24 दिसंबर 2019 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Advertisment

रिलायंस जियो की ओर से जारी बयान के अनुसार, '2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर' के अंतर्गत स्मार्टफोन ग्राहक सिर्फ 2020 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस का लाभ ले सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 1.5 जीबी हाईस्पीड डेटा, एसएमएस और जियो ऐप्स की सर्विस मिलेगी. हालांकि, इसमें एक शर्त यह है कि नॉन जियो वॉयस मिनट्स के लिए एफयूपी यानी फेयर यूजेज पॉलिसी लागू होगी. इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन होगी.

Reliance Jio announces 2020 Happy New Offer free offers for one year

JioPhone ग्राहकों को बड़ा तोहफा

कंपनी के अनुसार, जियो फोन ग्राहकों को 2020 न्यू ईयर प्लान में जबरदस्त फायदा होने वाला है. जियो फोन ग्राहकों को 2020 रुपये में एक और जियो फोन मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 0.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और ऐप्स की सुविधा मिलेंगी. इस प्लान की वैलेडिटी 12 महीने होगी.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm