scorecardresearch

Reliance Jio के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान, Disney+ Hotstar का भी मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स लेकर आया है.

Reliance Jio अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स लेकर आया है.

author-image
FE Online
New Update
The new postpaid tariff plans under Jio Postpaid Plus are priced lower than the incumbents, Vi and Airtel’s plans, and bundled with more data and offerings.

The new postpaid tariff plans under Jio Postpaid Plus are priced lower than the incumbents, Vi and Airtel’s plans, and bundled with more data and offerings.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स लेकर आया है. ये प्लान्स 399 रुपये से शुरू हैं. इन प्लान्स में ग्रहकों को कई खास बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. इसके साथ फैमिली प्लान और डेटा रोलओवर की भी सुविधा है. प्लान में भारत की पहली इन फ्लाइट सर्विस के अलावा अमेरिका और यूएई में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलेगा. इसके साथ प्लान्स में फ्री होम डिलीवरी और एक्टिवेशन की सुविधा भी दी जा रही है.

Jio के पोस्टपेड प्लस प्लान्स

399 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 75GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा 200GB डेटा रॉलओवर के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

599 रुपये का प्लान

Advertisment

इस प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा 200GB डेटा रॉलओवर के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. फैमिली प्लान के साथ एक अतिरिक्त सिम कार्ड भी मिलेगा.

799 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 150GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा 200GB डेटा रॉलओवर के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. फैमिली प्लान के साथ दो अतिरिक्त सिम कार्ड मिल रहे हैं.

999 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 200GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा 500GB डेटा रॉलओवर के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. फैमिली प्लान के साथ तीन अतिरिक्त सिम कार्ड मिल रहे हैं.

Poco X3 India Launch: 16,999 रु शुरुआती कीमत, 6000mAh की दमदार बैटरी

1499 रुपये का प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 300GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा 500GB डेटा रॉलओवर के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. अमेरिका और यूएई में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस का भी ऑफर है.

जियो के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स को व्हाट्सऐप पर 88-501-88-501 पर HI मैसेज करना होगा. इसके बाद आपकी सिम की होम डिलीवरी की जाएगी. यह सर्विस 24 सितंबर से जियो स्टोर्स और होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध होगी.

Reliance Jio