scorecardresearch

Reliance Jio ने बंद किए अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान, अब नहीं मिलेंगे ये बेनेफिट्स

बंद किए गए दो प्रीपेड प्लान्स में 69 रुपये और 49 रुपये का प्लान शामिल है. 

बंद किए गए दो प्रीपेड प्लान्स में 69 रुपये और 49 रुपये का प्लान शामिल है. 

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio ने बंद किए अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान, अब नहीं मिलेंगे ये बेनेफिट्स

 reliance jio end its two prepaid plan jio recharge plan jio 49 plan jio 69 plan बंद किए गए दो प्रीपेड प्लान्स में 69 रुपये और 49 रुपये का प्लान शामिल है.

कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से अधिकतर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए फोन और डेटा जरूरी है. ऐसे में सभी लोगों को सस्ता और बेहतर रिचार्ज प्लान चाहिए. ऐसे समय में टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में JioPhone यूजर्स के लिए छोटी अवधि की वैलिडिटी वाले प्लान्स को बंद कर दिया है. ये दो प्लान्स 100 रुपये से कम कीमत में हैं. बंद किए गए दो प्रीपेड प्लान्स में 69 रुपये और 49 रुपये का प्लान शामिल है.

69 रुपये का प्लान

Advertisment

69 रुपये के प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के लिए कुल 7GB का डेटा और 25 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं. प्रीपेड प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो नेटवर्क पर 250 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलते हैं. प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.

49 रुपये का प्लान

जियो के 49 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स भी 69 रुपये वाले प्लान की तरह हैं. हाालंकि, इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के लिए केवल 2GB डेटा के साथ जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. यह बात ध्यान देने वाली है कि इन प्लान्स को इस साल फरवरी में छोटी वैलिडिटी के प्लान्स के तौर पर लॉन्च किया गया था.

Airtel के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 200 रु तक कीमत में मिलेगा 1GB डेली डेटा बेनेफिट

इन प्लान्स के बंद होने के बाद जियो फोन के लिए सबसे किफायती प्लान 75 रुपये का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी है. प्लान में 3GB डेटा, 50 एसएमएस, सभी जियो फोन्स के लिए फ्री कॉलिंग बेनेफिट और नॉन-जियो नंबर पर 500 मिनट के FUP मिनट शामिल हैं.

अगर रिलायंस जियो के सबसे सस्ते अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की बात करें, तो कंपनी ग्राहकों को 400 रुपये तक की कीमत में रोजाना 3GB तक का डेटा दे रही है. इसमें 149 रुपये, 199 रुपये, 249 रुपये, 349 रुपये और 399 रुपये का प्लान शामिल है.

Reliance Jio