/financial-express-hindi/media/post_banners/nRcXw0mDHVDZFkVujMFb.jpg)
JioSpaceFiber: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी आए नजर. (Photo: Twitter)
Reliance Jio launches JioSpaceFiber: टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio Infocomm Limited) ने जियोस्पेसफाइबर (JioSpaceFiber) से पर्दा उठा लिया. इसी के साथ देश में पहली बार सैटेलाइट आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सर्विस का आगाज हुआ. जियोस्पेसफाइबर से कनेक्टिविटी में तेजी से सुधार आएगी. जियो के सैटेलाइट आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सर्विस- JioSpaceFiber से देश के दूर-दराज इलाकों यानी रिमोट एरिया में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC2023) में JioSpaceFiber को लॉन्च किया गया. रिलायंस जियो ने देश के दूर-दराज यानी रिमोट एरिया में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाने के लिए सैटेलाइट आधारित गीगीबिट ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरूआत की. रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा कि जल्द ही JioSpaceFiber की सुविधा सस्ते दर पर पूरे भारत में उपलब्ध होगी.
रिलायंस जियो पहले से ही 450 मिलियन से अधिक ग्राहकों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध करा रही है. जियोस्पेसफाइबर की शुरुआत के साथ कंपनी डिजिटल समावेशिता को हर घर तक हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना चाहती है. यह सैटेलाइट-आधारित सेवा, जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर की अपनी मौजूदा पेशकशों में जोड़ा गया है, यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता और व्यवसाय विश्वसनीय, कम-विलंबता, उच्च गति वाले इंटरनेट और मनोरंजन का उपयोग कर सकते हैं, चाहे उनका स्थान कुछ भी हो. कंपनी का कहना है कि सैटेलाइट नेटवर्क मोबाइल बैकहॉल क्षमता को भी बढ़ाएगा, जिससे दूर-दराज इलाकों में भी Jio True5G नेटवर्क की पहुंच का विस्तार होगा. इसके लिए, जियो ने SES के साथ साझेदारी की है जो मिडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के संबंधित है.