/financial-express-hindi/media/post_banners/RB6TrdsjaqHhLkYijYUP.jpg)
रिलायंस जियो ने जियो फोन यूजर्स के लिए तीन नए सालाना प्लान लॉन्च किए हैं.
Reliance Jio new plans: रिलायंस जियो ने जियो फोन (JioPhone) यूजर्स के लिए तीन नए सालाना All-in-One प्लान लॉन्च किए हैं. जियो के लेटेस्ट प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये में उपलब्ध हैं. इनमें 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 504GB तक डेटा मिल रहा है. प्लान में अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग भी शामिल है. अब अगर यूजर्स मासिक आधार पर जियो फोन को रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, वे सालाना प्लान को खरीद सकते हैं.
1,001 रु का प्लान
जियो फोन के 1,001 रुपये वाले में अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का बेनेफिट मिल रहा है. इसके साथ पूरे साल के लिए 49GB का 4G डेटा मिल रहा है जिसमें 150MB की डेली लिमिट है. नॉन-जियो नंबर के लिए आपको 12,000 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.
1,301 रु का प्लान
जियो फोन के दूसरे 1,301 रुपये वाले प्लान में साल के लिए 164GB का 4G डेटा रोजाना 500MB डेटा लिमिट के साथ मिल रहा है. कंपनी नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट का FUP और 100 फ्री एमएसएस का बेनेफिट भी दे रही है. यह प्लान भी 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
1,501 रु का प्लान
जियो फोन के तीसरे सालाना प्लान की कीमत 1,501 रुपये है. दूसरे प्रीपेड प्लान से अलग, इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इसका मतलब है कि जियो 336 दिन के लिए कुल 504GB डेटा दे रहा है. इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग के साथ नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट का बेनेफिट भी शामिल है. इसमें यूजर्स को 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी मिलेगा.
Airtel ग्राहकों के लिए नया ऑफर, फ्री मिलेगा 3 महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन
यह जानकारी टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट से मिली है. वर्तमान में, कंपनी के चार जियो फोन प्लान उपलब्ध हैं जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें 75 रुपये का प्लान भी है जिसमें फ्री जियो टू जियो कॉल, 500 ऑफ नेट मिनट और 3GB डेटा एक महीने के लिए मिलता है. 125 रुपये के प्रीपेड प्लान में समान बेनेफिट्स हैं, लेकिन इसमें एक महीने के लिए 14GB डेटा मिल रहा है. 155 रुपये के प्लान में 28GB डेटा और 185 रुपये के प्लान में 56GB डेटा मिल रहा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us