scorecardresearch

Reliance Jio: रिचार्ज करने पर मिलेगा चार गुना फायदा, 249 रु या ज्यादा के प्लान पर बंपर ऑफर

कंपनी ग्राहकों को 249 रुपये या उससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर चार गुना ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है.

कंपनी ग्राहकों को 249 रुपये या उससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर चार गुना ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है.

author-image
FE Online
New Update
Reliance Jio: रिचार्ज करने पर मिलेगा चार गुना फायदा, 249 रु या ज्यादा के प्लान पर बंपर ऑफर

jio

publive-image कंपनी ग्राहकों को 249 रुपये या उससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर चार गुना ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है.

अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक हैं, तो जून के महीने में आप रिचार्ज पर अतिरिक्त बेनेफिट्स प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी ग्राहकों को 249 रुपये या उससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करवाने पर चार गुना ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को AJIO, Trends, Trends फुटवियर और रिलायंस डिजिटल के कूपन मिलेंगे. ये कूपन रिचार्ज करवाने पर सब्सक्राइबर के MyJio ऐप में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. यह ऑफर उन सब्सक्राइबर्स के लिए है जो रिलायंस जियो के एक्टिव सब्सक्राइबर हैं और जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान में शामिल है. यह ऑफर 1 जून से लागू है.

इन रिचार्ज पर मिलेगा ऑफर

Advertisment

ऑफर में 249 रुपये, 349, 399, 444, 555, 599, 399, 1299, 2121, 2399 और 4999 रुपये का रिचार्ज करवाने पर ऑफर मौजूद है. पार्टनर कूपन योग्य सब्सक्राइबर के MyJio ऐप में क्रेडिट कर दिया जाएगा. यह रिचार्ज करवाने के 72 घंटों के भीतर होगा. अगर सब्सक्राइबर को AJIO, Trends, Trends Footwear के एक से ज्यादा कूपन मिलने हैं, तो ऐसा एक कूपन हर महीने दिया जाएगा.

प्रत्येक कूपन क्रेडिट होने के 30 दिनों के अंदर एक्सपायर हो जाएगा. इन कूपन को ग्राहक अपने MyJio ऐप में मौजूद My Coupons में एक्सेस कर सकते हैं.

BSNL का धमाकेदार प्लान: 365 रुपये में 365 दिन की वैधता, रोज 2GB डेटा; साथ में ढेरों फायदे

ये हैं बेनेफिट्स

  • इस ऑफर में 249 रुपये का रिचार्ज करने पर ग्राहक को AJIO, Trends, Trends फुटवियर का 300 रुपये वाला कूपन और रिलायंस डिजिटल का 249 रुपये वाला कूपन मिलेगा.
  • इसके साथ 349 रुपये के रिचार्ज पर AJIO, Trends, Trends फुटवियर के 300 रुपये वाले दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 349 रुपये वाला एक कूपन मिल रहा है.
  • जो ग्राहक 399 रुपये का रिचार्ज करवाता है, उसे AJIO, Trends, Trends फुटवियर 300 रुपये वाले दो कूपन और रिलायंस डिजिटल का 399 रुपये का एक कूपन मिल रहा है.
  • 444 रुपये का रिचार्ज करवाने पर AJIO, Trends, Trends फुटवियर के 300 रुपये वाले दो कूपन के साथ रिलायंस डिजिटल का 44 रुपये वाला एक कूपन मिलेगा.
Reliance Jio