scorecardresearch

Reliance Jio के स्पेशल क्रिकेट प्लान्स, खिलाड़ियों द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका

Jio Special Cricket Plan: इन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्रिकेट सटार्स द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका मिल रहा है.

Jio Special Cricket Plan: इन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्रिकेट सटार्स द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका मिल रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
reliance jio special cricket plans you can win ball autographed by players

इन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्रिकेट सटार्स द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका मिल रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का नया सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स लेकर आई है. इनकी खासियत यह है कि इन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्रिकेट स्टार्स द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका मिल रहा है. ये जियो क्रिकेट प्लान्स 1 साल के डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इन प्लान्स का फायदा लेकर यूजर्स आईपीएल के मैच लाइव देख सकते हैं.

401 रुपये का प्लान

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें ग्राहकों को कुल 90GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 3GB डेटा के साथ 6GB डेटा अतिरिक्त है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 1000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी रहेगा.

598 रुपये का प्लान

Advertisment

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें ग्राहकों को कुल 112GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 2GB डेटा है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 2000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है.

777 रुपये का प्लान

जियो के इस क्रिकेट प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. प्लान में जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 3000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है. इसमें ग्राहकों को कुल 131GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 1.5GB डेटा के साथ 5GB डेटा अतिरिक्त है.

Realme 7i Launch: फोन में चार रियर कैमरे और 5,000mAh की दमदार बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स

2599 रुपये का प्लान

जियो का यह प्लान वैलिडिटी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को कुल 740GB का डेटा का डेटा मिल रहा है, जो रोजाना 2GB डेटा के साथ 10GB डेटा अतिरिक्त मिल रहा है. है. इसके साथ जियो टू अनलिमिटेड जियो कॉल और जियो टू नॉन-जियो 12000 मिनट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएसएस हैं. 1 साल का डिजनी प्लस होटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी मौजूद है.

इसके अलावा कंपनी के कई डेटा कूपन भी उपलब्ध हैं जो एक साल के डिजनी प्लस होटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

Ipl 2020 Reliance Jio