scorecardresearch

TRAI Report: Jio के ग्राहकों की संख्या में 4 महीने से चल रही गिरावट थमी, नवंबर में जुड़े 12.1 लाख मोबाइल यूजर्स, Airtel, Vi और BSNL को लगा झटका

Reliance Jio Users : रिलायंस जियो ने ग्राहकों की संख्या में लगातार 4 महीनों से चली आ रही गिरावट को थाम लिया है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट रिलीज की गई है.

Reliance Jio Users : रिलायंस जियो ने ग्राहकों की संख्या में लगातार 4 महीनों से चली आ रही गिरावट को थाम लिया है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट रिलीज की गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
reliance jio, airtel. vodafone idea, bsnl, trai

Telecom : रिलायंस जियो ने नवंबर में 12.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े. इससे उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 46.12 करोड़ हो गई है. (PTI)

TRAI Latest Report : रिलायंस जियो ने नवंबर में 12.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े. इससे उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 46.12 करोड़ हो गई है. इसके साथ ही रिलायंस जियो ने ग्राहकों की संख्या में लगातार 4 महीनों से चली आ रही गिरावट को थाम लिया है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट रिलीज की गई है. TRAI की रिपोर्ट में नवंबर के महीने में जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या की जानकारी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में सिर्फ जियो ही एक ऐसी कंपनी रही जिसके यूजर बेस में बढ़ोतरी हुई है. वहीं Airtel, Vi और BSNL के लिए नवंबर महीना झटका देने वाला रहा.  भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों की संख्या कम हुई है.

Jio vs Airtel vs Vi

Advertisment

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जियो ने पिछले चार महीनों की गिरावट को रोकते हुए नवंबर में अपने मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 46.12 करोड़ तक कर लिया. भारती एयरटेल ने नवंबर में 11.4 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए, जबकि इसके मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या घटकर 38.4 करोड़ रह गई. जबकि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को भी ग्राहकों का नुकसान हुआ. उसके मोबाइल यूजर्स की संख्या नवंबर में 15 लाख घटकर 20.8 करोड़ रह गई. 

BSNL ने खोए 3.4 लाख यूजर्स 

पिछले कुछ महीनों में निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा शुल्क दरों में वृद्धि और सिम एकीकरण से ग्राहक बढ़ोतरी का लाभ उठा रही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या नवंबर में घट गई. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के दौरान बीएसएनएल के वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 3.4 लाख घटकर 9.20 करोड़ रही. जुलाई 2025 के बाद नवंबर पहला ऐसा महीना था जिसमें BSNL को ग्राहकों का नुकसान हुआ. नवंबर महीने में बीएसएनएल ने करीब 340,000 ग्राहकों को खोया. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देशभर में करीब 92 मिलियन लोग सरकारी कंपनी की सेवाओं का फायाद उठा रहे हैं.

बता दें कि आपको बता दें कि बीएसएनएल को छोड़कर पिछले साल जुलाई के महीने में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी थी. निजी कंपनियों के इस फैसले से नाराज होकर लाखों की संख्या में यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए थे. जुलाई से लेकर अक्टूबर तक Jio को ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था. लेकिन अब यह कहानी पूरी तरह से एक बार फिर से बदल गई है. जियो एक बार फिर से अपनी तरह ग्राहकों को लाने में पूरी तरह से कामयाब रहा है.

अक्टूबर महीने का क्या था हाल

TRAI की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में एयरटेल ने करीब 192,000 नए ग्राहक अपने साथ जोड़े थे. वहीं अक्टूबर में बीएसएनएल के साथ करीब 5 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े थे. जबकि वहीं Jio ने इस महीने करीब 3.76 मिलियन ग्राहकों को खोया था. अक्टूबर महीने में वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था और कंपनी को करीब 19.7 मिलियन यूजर्स का नुकसान हुआ था. 

Reliance Jio Bsnl Vodafone Idea Bharti Airtel