scorecardresearch

Reliance Jio यूजर्स आज से 5G सर्विस का कर सकेंगे इस्तेमाल, इन शहरों में सेवा शुरू, यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब

वर्तमान में देश चुनिंदा शहरों में केवल कुछ Jio यूजर्स ही Jio 5G सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके तहत, केवल वही यूजर्स सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हे इसके लिए इनवाइट भेजा जाएगा.

वर्तमान में देश चुनिंदा शहरों में केवल कुछ Jio यूजर्स ही Jio 5G सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके तहत, केवल वही यूजर्स सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हे इसके लिए इनवाइट भेजा जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Reliance Jio

Reliance Jio, Ericsson are joining hands to build India’s first 5G Standalone network

Reliance Jio की ट्रू-5जी सर्विस का बीटा ट्रायल आज दशहरे से शुरू हो गया है. हालांकि, इसे अभी पूरी तरह लॉन्च नहीं किया गया है. इस सर्विस को फिलहाल देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में शुरू किया गया है. कुछ समय बाद इसे धीरे-धीरे देश भर में पेश किए जाने की उम्मीद है. वर्तमान में देश चुनिंदा शहरों में केवल कुछ Jio यूजर्स ही Jio 5G सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके तहत, केवल वही यूजर्स सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हे इसके लिए इनवाइट भेजा जाएगा. अगर आपको इसका इनवाइट मिलता है तो आपको इसका ऑटोमैटिक अपग्रेड मिलेगा. उम्मीद है कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, इसके लिए जरूरी यह भी है कि आपका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता हो.

JIO TRUE 5G: दशहरे पर लॉन्च होगा जियो का TRUE 5G बीटा ट्रायल, यूजर्स को मिलेगी 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा

कुछ यूजर्स के लिए ही शुरू होगी सर्विस

Advertisment

5G सर्विस को अभी कुछ यूजर्स के लिए पेश करके लोगों का फीडबैक लिया जाएगा. बता दें कि Jio ने अपनी 4G सेवाओं के रोलआउट के समय भी कुछ ऐसा ही किया था. इस बार अंतर यह है कि आपको सिम कार्ड लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जरूरी केवल यह है कि आपका मौजूदा Jio 4G सिम कार्ड ठीक काम करना चाहिए. यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा.

Flipkart Big Dussehra Sale: Samsung, Realme और MI स्मार्ट टीवी पर 48% तक की छूट, चेक करें ऑफर्स\

Jio True 5G Welcome Offer क्या है?

  • ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रॉयल 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो यूजर होना जरूरी है. दूसरी शर्त यह है कि आप इन चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में से किसी एक में रहते हों. इसके अलावा, जरूरी यह भी है कि आपको 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जियो की ओर से इनवाइट भेजा जाएगा.
  • Jio का कहना है कि Jio वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को अपने मौजूदा Jio सिम या 5G हैंडसेट को बदलने की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स Jio ट्रू 5G सर्विस में अपने आप अपग्रेड हो जाएंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि Jio की इस सर्विस का नाम 5G true क्यों रखा गया है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि यह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी इस एडवांस 5जी नेटवर्क का 4जी नेटवर्क से कोई लेना देना नही है. जबकि अन्य ऑपरेटर 4जी-बेस्ड नेटवर्क लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा.
  • Jio का कहना है कि वह अपने 5G हैंडसेट को Jio ट्रू 5G सर्विस के साथ मूल रूप से काम करने में इनेबल करने के लिए सभी हैंडसेट ब्रांडों के साथ काम कर रहा है. भले ही आपका डिवाइस 5G सपोर्ट करता हो, लेकिन संभावना है कि आपके OEM को सॉफ़्टवेयर अपडेट को पुश करके इसे अनलॉक करना होगा. यह अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के लिए अलग होगा.
  • एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद Jio का कहना है कि ग्राहकों को 1 Gbps + स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. ध्यान दें कि प्लान्स, टैरिफ इनकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसकी घोषणा एक बड़े कमर्शियल लॉन्च के समय दिवाली के आसपास की जा सकती है. हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि टेस्टिंग का रिजल्ट क्या होगा.
  • उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग के दौरान 5G सर्विस फ्री रहेगी, यानी मौजूदा 4G दरों पर. इसका मतलब है कि आप अपने मौजूदा 4जी प्लान पर 5जी का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.

(Article: Saurabh Singh)

Technology News Reliance Jio Reliance Jio Infocomm 5g