scorecardresearch

Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel: इन प्लान में मिलेगा रोजाना 3GB डेटा, वर्क फ्रॉम होम के लिए रहेंगे बेस्ट

रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) के किन प्रीपेड प्लान्स में आपको 3GB डेली डेटा मिलेगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) के किन प्रीपेड प्लान्स में आपको 3GB डेली डेटा मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Reliance Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel recharge plans with daily 3GB data best for work from home

Reliance Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel recharge plans with daily 3GB data best for work from home रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के किन प्रीपेड प्लान्स में आपको 3GB डेली डेटा मिलेगा.

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. ऐसे में अधिकतर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं. इसके लिए सभी लोगों को पर्याप्त और अच्छे डेटा पैक की जरूरत है, जिससे आपके काम में कोई परेशानी नहीं हो. वर्क फ्रॉम के लिए रोजाना 3GB डेटा का रिचार्ज अच्छा रहता है. आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) के किन प्रीपेड प्लान्स में आपको 3GB डेली डेटा मिलेगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio)

999 रुपये का प्लान

Advertisment

रिलांयस जियो के 999 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB का डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट मिल रहा है. जियो के अलावा दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट का FUP मौजूद है. इसके साथ 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन है.

349 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. प्लान में रोजाना 3GB का डेटा है. इसके साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का फायदा है. जियो टू नॉन-जियो कॉल के लिए 1000 मिनट का FUP मिलेगा. इसके साथ रोजाना 100 एसएमएस का बेनेफिट मौजूद है. इसके अतिरिक्त जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

398 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. इसमें अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट भी मिल रहा है. इसके साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में वोडाफोन प्ले ऐप का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

558 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. रोजाना 3GB डेटा बेनेफिट के साथ अनलमिटिड कॉल मिलेंगे. प्लान में रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी मिल रहा है. इसके अलावा वोडाफोन प्ले का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

WhatsApp Tricks: पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें व्हाट्सऐप डेटा, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

एयरटेल (Airtel)

398 रुपये का प्लान

एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों के लिए आपको रोजाना 3GB डेटा मिलेगा. प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का बेनेफिट मौजूद है. इसके अलावा प्लान में आपको ZEE5, Airtel Xstream Premium, Wynk Music का एक्सेस भी मिलेगा.

558 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें 3GB डेली डेटा के साथ अलनिमिटेड कॉल का बेनेफिट मिल रहा है. इसके साथ हर दिन के लिए 100 एसएमएस भी मिलेंगे. अतिरिक्त बेनेफिट्स में ZEE5, Airtel Xstream Premium, Wynk Music का एक्सेस शामिल है. Shaw Academy के फ्री ऑनलाइन कोर्स भी कर सकेंगे.

Airtel Reliance Jio Vodafone