scorecardresearch

Covid-19 संकट में Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, एक पर एक रिचार्ज फ्री; साथ में और कई फायदे

महामारी के दौर में Reliance Foundation के साथ मिलकर Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है.

महामारी के दौर में Reliance Foundation के साथ मिलकर Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है.

author-image
FE Online
New Update
reliance jio with reliance foundation offers free 300 voice calling-minutes for jiophone users and buy one get-one recharge

जियोफोन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 75 रुपये का है.

कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन/रिस्ट्रिक्ंशस लगे हुए हैं. ऐसे में आर्थिक गतिविधियां बंद होने के चलते कई लोगों के सामने मोबाइल रिचार्ज कराने तक की दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे यूजर्स के लिए Reliance Jio ने शानदार तोहफा दिया है. रिलायंस जियो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जो JioPhone यूजर्स महामारी के चलते रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें हर महीने 300 मुफ्त मिनट्स मिलेंगे. हालांकि ये मिनट्स प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यानी कि 10 मिनट्स प्रतिदिन. इसके अलावा कोई प्लान रिचार्ज कराने पर दूसरा मुफ्त भी दे रही है. यह ऑफर जियोफोन डिवाइस बंडल्ड प्लान्स या सालाना प्लान के साथ नहीं उपलब्ध है.

रिलायंस जियो इसके लिए Reliance Foundation के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिलायंस जियो देश की पहली कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए महामारी की दूसरी लहर में फ्री टॉकटाइम उपलब्ध करा रही है.

Advertisment

Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन Sputnik V की एक डोज 996 रुपए में, भारत में लगा पहला टीका

महामारी के चलते Reliance Jio के खास ऑफर

  • जियोफोन के जो यूजर्स इस समय महामारी के चलते अपना रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से रिलायंस जियो हर महीने 300 मिनट्स मुफ्त दे रही है जो प्रति दिन 10 मिनट के हिसाब से यूजर्स को मिलेंगे.
  • इसके अलावा जो यूजर किसी तरह जियोफोन प्लान रिचार्ज करा ले रहे हैं, उन्हें उतनी है वैल्यू का रिचार्ज प्लान बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे जियोफोन के किसी यूजर ने 75 रुपये के प्लान से रिचार्ज करवाया तो उसे एक अतिरिक्त 75 रुपये का रिचार्ज प्लान बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा. जियोफोन के हर रिचार्ज के साथ जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है और हर प्लान के साथ वैलिडिटी पीरियड तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

75 रुपये से शुरू है JioPhone का रिचार्ज प्लान

  • जियोफोन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 75 रुपये का है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 0.1 जीबी डेटा मिलता है.
  • 125 रुपये के रिचार्ज प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है लेकिन इसमें हर दिन 0.5 जीबी डेटा मिलेगा.
  • 28 दिनों की वैधता वाले 155 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा.
  • 185 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसके तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी प्रति दिन डेटा मिलेगा.
  • पूरे साल भर के लिए भी जियोफोन में रिचार्ज का विकल्प है. 336 दिनों की वैधता वाले 749 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा.
Reliance Jio