/financial-express-hindi/media/post_banners/RD5gIXWJnW5Sft7gBllB.jpg)
1999 रुपये में जियोफोन के साथ दो साल तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई स्पीड डेटा) मिल रहा है.
Reliance JioPhone 2021: टेलीकॉम कंपनी Jio ने 2G Mukt Bharat के तहत एक ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत 1999 रुपये में ग्राहकों को एक नया JioPhone मिल रहा है और इस जियोफोन के साथ दो साल तक अनलिमिटेड वाइस कॉल मिलेगा और दो साल तक हर महीने अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई स्पीड) मिलेगा. जियो के मुताबिक अन्य नेटवर्क पर इन सेवाओं के लिए ढाई गुने से अधिक का भुगतान करना होगा.
जियोफोन को 2017 में लांच किया गया था और जिनके पास जियोफोन पहले से ही है, उनके लिए भी रिलायंस जियो ने ऑफर पेश किया है. ऐसे यूजर्स को महज 749 रुपये में साल भर अनलिमिटेड 4जी डेटा (2 जीबी प्रति महीना हाई स्पीड) और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी. जियोफोन 2021 ऑफर 1 मार्च से प्रभावी हो जाएगा और रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा.
30 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स 2जी नेटवर्क पर
रिलायंस जियो के मुताबिक उसने करीब 10 करोड़ यूजर्स को जियो फोन प्लेटफॉर्म पर अपग्रेड कर दिया है हालांकि अभी भी इस समय देश में 30 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स 2जी नेटवर्क पर हैं. टेलीकॉम कंपनी का मानना है कि उसके इस नए ऑफर से इन यूजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा. नए ऑफर की घोषणा के मौके पर रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया भर में 5जी को लेकर चर्चा हो रही है, अभी भी देश में करीब 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स बेसिक इंटरनेट से दूर हैं.
यह है JioPhone 2021 ऑफर
- नए यूजर्स के लिए 1999 रुपये में जियोफोन के साथ दो साल तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई स्पीड डेटा).
- नए यूजर्स के लिए 1499 रुपये में जियोफोन के साथ एक साल तक अनलिनिटेड वॉइस कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई स्पीड डेटा).
- वर्तमान जियोफोन यूजर्स के लिए 749 रुपये में एक साल तक अनलिनिटेड वॉइस कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2 जीबी हाई स्पीड डेटा).
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us