/financial-express-hindi/media/post_banners/PPulW0udRFm7dXlSu2fA.jpg)
दृष्टिबाधितों के लिए आरबीआई ने MANI ऐप लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TpQRzYCReeAzqb6t57jZ.jpg)
दृष्टिबाधितों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मोबाइल एडिड नोट आइडेंटिफायर (MANI) ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप से दृष्टिबाधितों को नोट किस मूल्यवर्ग का है यानी कितने का है, यह जानने में मदद मिलेगी. भारतीय नोट में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होते हैं जिससे दृष्टिबाधितों को उनकी पहचान करने में मदद मिलती है. इनमें उसकी प्रिंटिंग, नोट का साइज, पैटर्न आधि शामिल हैं. टेक्नॉलोजी की प्रगति ने भारतीय नोटों की नेत्रहीनों के लिए पहुंच को बढ़ाया है. इससे उन्हें रोजाना करने वाले ट्रांजैक्शन में सुविधा मिलेगी. 6 जून 2018 को रिजर्व बैंक की डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसी के बयान में MANI ऐप के बारे में एलान किया गया था.
MANI - RBI's App for currency identification
https://t.co/8VCA394b23pic.twitter.com/VmHvp0vaN9
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 1, 2020
इस ऐप की मदद से महात्मा गांधी सीरीज और महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज) के नोटों के मूल्यवर्ग यानी वह कितने रुपये के हैं, इसकी पहचान करने में मदद मिलेगी. यह नोट का फ्रंट या पिछला भाग को चेक करके पहचान होगी. इसमें आधे मुड़े हुए नोट और किसी भी रोशनी की स्थिति में पहचान हो सकेगी.
ऑडियो नेटिफिकेशन का फीचर मौजूद
इसमें ऑडियो नोटिफिकेशन के जरिए नोट कितने का है, इसकी जानकारी दी जाएगी. यह ऑडियो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. जिन लोगों को सुनने की कमजोरी है, उनके लिए वाइब्रेशन का मोड मौजूद है.
ऐप को एक बार इंस्टॉल करने के बाद इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है और यह ऑफलाइन मोड में काम करता है. इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को वॉयस कंट्रोल के द्वारा नेविगेट किया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम वॉयस इनेबल्ड कंट्रोल को सपोर्ट करता है जिससे आप ऐप्लीकेशन के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मोबाइल ऐप मुफ्त है और इसे बिना किसी चार्ज या भुगतान के एंड्रॉयड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
TRAI’s New Tariff: कम दाम पर मिलेंगे अधिक चैनल, फ्री चैनलों के लिए नहीं लगेगा 160 रु/माह से ज्यादा
कैसे करें इस्तेमाल ?
इस ऐप का इस्तेमाल दो आसान स्टेप्स में किया जा सकता है. पहला, आपको ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है. और इसके बाद ऐप को खोलकर आपको मोबाइल फोन के रियर कैमरा से नोट की इमेज लेनी है. यह ऐप नोट के जाली या फर्जी होने को प्रमाणित नहीं करता है.