/financial-express-hindi/media/post_banners/EEQ91UFuMEJom8RC23mk.jpg)
अमेजन के सीईओ जेसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक वैश्विक मंदी और कारोबार में हो रहे घाटे को देखते हुए कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का फैसला किया है. (फाइल फोटो)
Amazon Layoffs: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अगले साल भी कर्मचारियों की छंटनी जारी रख सकती है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने बताया कि लागत को कम करने के लिए आने वाले साल में कर्मचारियों की फिर से छंटनी की जा सकती है. अमेजन के सीईओ जेसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक वैश्विक मंदी और कारोबार में हो रहे घाटे को देखते हुए कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का फैसला किया है. इसी के चलते ई-कॉमर्स कंपनी ने जॉब कट की हैं.
ई-कॉमर्स कंपनी से 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी के मामले में जेसी का यह पहला बयान है. जेसी ने कहा कि कस्टमर्स की जरूरतों और लॉन्ग टर्म में बिजनेस की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कंपनी को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी की वजह से मौजूदा समय मुश्किलों भरा है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी हैं.
Twitter के सैकड़ों एम्पलॉइज का सामूहिक इस्तीफा, एलन मस्क ने दिया था अल्टिमेटम
नई जॉब ढूंढने के लिए मिलेगा 60 दिन का वक्त
अमेजन के सीईओ ने बताया कि कंपनी की ओर से कुछ प्रोफेशनल्स को वॉलेन्ट्री तौर पर नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है. इसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों को नई जॉब ढूंढने के लिए 60 दिनों यानी करीब दो महीने का वक्त दिया है. इससे पहले बुधवार को अमेजन के हार्डवेयर डिपार्टमेंट के चीफ डेव लिम्प ने बताया कि कई दौर की समीक्षाएं करने के बाद कंपनी ने कुछ टीमों के पुनर्गठन का फैसला किया है.
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
इस बीच Amazon ने अपने कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है. इनमें अधिकतर एलेक्सा और रोबोटिक्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी हैं. अमेजन द्वारा निकाले गए कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर अपनी आपबीती बताते हुए ई-कॉमर्स कंपनी में हुई छंटनी की पुष्टि की है. Twitter और Meta के बाद Amazon बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
अमेजन के पूर्व कर्मचारियों में से एक ने लिंक्डइन पर लिखा, “बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मैं भी अमेजन में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से प्रभावित हूं. मैं काम की तलाश कर रहा हूं. अगर किसी के पास जावा डेवलपर के रूप में कोई एसडीई ओपनिंग है, तो प्लीज इस मुश्किल वक्त में मेरी मेरी मदद करें.”
क्रूड टूटकर 90 डॉलर के करीब, क्या हैं आज पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट
10,000 से ज्यादा की होगी छंटनी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस हफ्ते में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने जा रही है. इनमें अधिकतर कर्मचारी रिटेल, उपकरण और क्लाउड गेमिंग डिवीजन से हैं. खबर के मुताबिक कंपनी 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को जॉब से निकालने की तैयारी कर रही है. डब्लूएसजे के मुताबिक एलेक्सा बिजनेस को सालाना 5 अरब डॉलर का घाटा हो रहा है.
31 दिसंबर तक अमेजन के पास लगभग 1.6 मिलियन फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारी थे. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा की गई छंटनी अमेजन के कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का 3% और उसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 1% से कम है.