New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/c3ugVhnuCjFhDfdlgBg7.jpg)
मंगलवार को दुनिया भर में Safer Internet Day 2021 मनाया जा रहा है.
Internet Safety Tips: मंगलवार को दुनिया भर में Safer Internet Day 2021 मनाया जा रहा है. कोरोना माहामारी के दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम से लेकर ऑनलाइन शिक्षा तक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. इसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में इंटरनेट इस्तेमाल करते समय और ऑनलाइन बैंकिंग, शॉपिंग के समय सावधान रहना बहुत जरूरी है. आइए ऐसी कुछ इंटरनेट सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं.
कंप्यूटर
- अपने कंप्यूटर में लाइसेंस्ड सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करें. गलत स्रोतों से खरीदे गए सॉफ्टवेयर में वायरस या ट्रोजन हो सकते हैं, जो आपकी फाइल को करप्ट कर सकते हैं और आपके गोपनीय का खुलासा कर सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर अकाउंट्स को मजबूत पासवर्ड को सुरक्षित रखें.
- अपने कंप्यूटर को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और ईमेल क्लाइंट के लिए लेटेस्ट सुरक्षा अपडेट करें.
- एंटी-वायरस, एंटी स्पाईवेयर और पर्सनल फायरवॉल का इस्तेमाल करें.
नेटबैंकिंग
Advertisment
- अपनी कस्टमर आईडी और PIN को सुरक्षित रखें और किसी व्यक्ति से साझा नहीं करें.
- नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद पिन को जितना जल्दी संभव हो, बदल लें. पिन को याद रखें और उसे किसी भी जगह नहीं लिखें.
- शेयर्ड कंप्यूटर नेटवर्क से इंटरनेट बैंकिंग को एक्सेस करने से बचें जैसे साइबर कैफे या पब्लिक वाईफाई नेटवर्क जैसे होटल/ एयरपोर्ट आदि.
- ई-मेल और दूसरे वेबसाइट पर दिए लिंक को क्लिक नहीं करें.
इंटरनेट ब्राउजिंग
- अलग-अलग वेबसाइट के जरिए क्लिक करते समय ध्यान रखें. किसी फर्जी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिससे आपके कंप्यूटर पर गलत कोड या सॉफ्टवेयर या वायरस डाउनलोड हो सकता है.
- अप्रमाणित वेबसाइट जिसमें टोरेंट साइट शामिल हैं, वहां से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से कंप्यूटर में वायरस आ सकता है.
- अपनी निजी जानकारी जैसे नाम और ईमेल आईडी को शेयर करने से पहले वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ लें.
WhatsApp का नया फीचर, बदल जाएगा वीडियो भेजने का तरीका
मोबाइल सिक्योरिटी
- पासवर्ड मोबाइल फोन को सुरक्षित रखता है. गलत पासर्ड सब्मिट करने की लिमिट को तीन से ज्यादा नहीं रखें. अपने अकाउंट और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड रखें.
- किसी अनाधिकृत ट्रांजैक्शन को चेक करने के लिए अपने अकाउंट स्टेटमेंट को बार-बार रिव्यू करें. पिन को नियमित तौर पर बदलना चाहिए.
- फोन के खोने या चोरी होने पर तुरंत पुलिस और टेलिकॉम कंपनी को सूचित करें.