scorecardresearch

Google ने बढ़ते साइबर हमलों से निपटने के लिए किए कई अहम एलान, 1 लाख डेवलपर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग

बढ़ते साइबर हमलों से बेहतर ढंग से निपटने के मकसद से Google ने देश भर में लगभग 1 लाख डेवलपर्स, आईटी और स्टार्ट-अप प्रोफेशनल्स के लिए एक साइबर सिक्योरिटी अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू किया है.

बढ़ते साइबर हमलों से बेहतर ढंग से निपटने के मकसद से Google ने देश भर में लगभग 1 लाख डेवलपर्स, आईटी और स्टार्ट-अप प्रोफेशनल्स के लिए एक साइबर सिक्योरिटी अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Safer With Google

Google ने गुरुवार को आयोजित सेफर विथ गूगल (Safer With Google) इनिशिएटिव इवेंट के दूसरे एडिशन भारत में ऑनलाइन सेफ्टी से जुड़े मुद्दों पर जोर दिया.

Safer With Google: देश में जितनी तेजी के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से साइबर अपराध के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर Google ने गुरुवार को आयोजित सेफर विथ गूगल (Safer With Google) इनिशिएटिव इवेंट के दूसरे एडिशन भारत में ऑनलाइन सेफ्टी से जुड़े मुद्दों पर खास जोर दिया और कई अहम एलान किए. बढ़ते साइबर हमलों से बेहतर ढंग से निपटने के मकसद से कंपनी ने देश भर में लगभग 1 लाख डेवलपर्स, आईटी और स्टार्ट-अप प्रोफेशनल्स के लिए एक साइबर सिक्योरिटी अपस्किलिंग प्रोग्राम शुरू किया है. गूगल की ओर से ऑनलाइन सेफ्टी की जागरुकता पर करीब 20 लाख डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि गूगल ने कौन से अहम एलान किए हैं.

5G Roll-out in India: भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले होगी 5G की शुरुआत, चेक करें क्या इनमें शामिल है आपका शहर?

1 लाख डेवलपर्स को दिया जाएगा ट्रेनिंग

Advertisment

कंपनी लगभग 100,000 डेवलपर्स, आईटी और स्टार्ट-अप प्रोफेशनल्स तक पहुंचने के लिए इस प्रोग्राम के तहत एक मल्टी-सिटी, हाइब्रिड फॉर्मेट साइबर सिक्योरिटी रोड शो आयोजित करेगी. इसमें हिस्सा लेने वालों को यूनिक टूल्स और सुरक्षित ऐप्स विकसित करने के लिए जरूरी गाइडेंस दिए जाएंगे. इस पहल के तहत Google ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY), डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन और भारत के कुछ प्रमुख बैंकों के साथ हाथ मिलाया है. इसका मकसद इंटरनेट यूजर्स के बीच बेहतर डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रैक्टिसेज को अपनाने के तरीकों पर जागरूकता अभियान शुरू करना है.

Sonali Phogat Death or Murder : सोनाली फोगाट की हुई थी हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गोवा पुलिस ने दर्ज किया मर्डर का केस

महिलाओं, LGBTQIA+ और सीनियर सिटीजन को दिया जाएगा ट्रेनिंग

महिलाओं, LGBTQIA+ और सीनियर सिटीजन यूजर्स को बेहतर डिजिटल स्किलिंग सहायता प्रदान करने के लिए, Google ने तीन नॉन-प्रॉफिट संगठनों जैसे कलेक्टिव गुड फ़ाउंडेशन (CGF), हेल्पएज इंडिया और पॉइंट ऑफ़ व्यू को 2 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की है. CGF के साथ सहयोग का लक्ष्य 900,000 से अधिक महिलाओं और LGBTQIA+ लोगों तक डिज़ाइन किए गए ट्रेनिंग पाठ्यक्रम और संसाधनों तक पहुंचना है ताकि उन्हें ऑनलाइन जोखिमों से बचाया जा सके.

यह कंटेंट अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु और मराठी सहित पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी. महिलाओं और LGBTQIA+ इंटरनेट यूजर्स के लिए एक डिजिटल सेफ्टी हेल्पलाइन- TechSakhi के विस्तार का समर्थन करने के लिए पॉइंट ऑफ़ व्यू एनजीओ को सौंपा गया है. सीनियर सिटीजन्स को ऑनलाइन बातचीत और लेनदेन में सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए, Google हेल्पएज इंडिया को डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग के साथ 50,000 सीनियर सिटीजन तक पहुंचने के लिए अनुदान देगा.

Google Technology News Technology