scorecardresearch

Samsung Black Friday Sale: सैमसंग की ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर से शुरू, गैलेक्सी जेड, एस 22 समेत कई स्मार्टफोन पर मिलेगी भारी छूट

सैमसंग ने भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की तारीखों को एलान कर दिया है. कंपनी की यह सेल 24 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी.

सैमसंग ने भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की तारीखों को एलान कर दिया है. कंपनी की यह सेल 24 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top offers, discounts, Galaxy Z, Galaxy S22, smartphones, more

चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में Galaxy Watch 5, Galaxy Buds 2 Pro, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और कई अन्य उपकरणों की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है. (फाइल फोटो)

Samsung Black Friday Sale: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की तारीखों को एलान कर दिया है. कंपनी की यह सेल 24 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में गैलेक्सी जेड फ्लिप 3, गैलेक्सी एस 21 एफई, गैलेक्सी एस 22 समेत सैमसंग के कई टॉप स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल में स्मार्टफोन के साथ ही सैमसंग के अन्य डिवाइसेज पर भी अतिरिक्त डील्स और ऑफर्स दिये जा रहे हैं.

चार दिनों तक चलने वाली इस सेल में Galaxy Watch 5, Galaxy Buds 2 Pro, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और कई अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है. इस सेल को कामयाब बनाने के लिए सैमसंग ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक जैसे भारतीय बैंकों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत खरीदारी के लिए इन बैंकों के जरिए पेमेंट करने पर कस्टमर्स को अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा.

Advertisment

Facebook और Instagram ने जारी किया नया प्राइवेसी अपडेट, ऑनलाइन हार्म से टीनएजर्स को मिलेगी सुरक्षा

खरीदारी का सही समय

अगर आप नया स्मार्टफोन या कोई अन्य गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सैमसंग कंपनी के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो यह ब्लैक फ्राइडे सेल आपके लिए शॉपिंग करने का सबसे बेहतर मौका साबित हो सकता है. सेल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आपको सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना चाहिए.

60,000 रुपये से कम में Samsung Galaxy S22 सीरीज

ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान गैलेक्सी एस22+, गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये से कम तय की गई है, जबकि सामान्य वक्त में इस सीरीज की शुरूआती कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से अतिरिक्त छूट के लिए पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज का ऑफर भी दे रही है.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में कमाई का है मौका, इन वजहों से शेयर में लगाना चाहिए पैसा

सैमसंग गैलेक्सी जेड सीरीज फोल्डेबल फोन

सैमसंग ने मूल रूप से गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये रखी थी, जो मॉडल के आधार पर 1,44,999 रुपये तक जाती है. हालांकि 24 नवंबर से शुरू होने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस मॉडल की कीमत 67,999 रुपये तय की गई है.

गैलेक्सी 5जी सीरीज के लिए कीमतों में गिरावट

सेल में गैलेक्सी एस21 एफई 5जी और सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी के लिए छूट उपलब्ध होगी. नए ऑफर में इसकी कीमत 31,999 रुपये से 42,999 रुपये के बीच होगी. ग्राहक इन ऑफर्स और अतिरिक्त वाउचर्स का बेनिफिट्स लेने के लिए Google Play Store, Apple App Shop पर उपलब्ध सैमसंग शॉप ऐप के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं या अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर तक जा सकते हैं.

Samsung Galaxy Samsung