scorecardresearch

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A03 बजट फोन, 48MP डुअल कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी, जानें इसकी अन्य खूबियां

सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया.

सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung Galaxy A03 budget phone launched with 48MP dual cameras and 5,000mAh battery

Samsung ने एक और बजट स्मार्टफोन Galaxy A03 को लॉन्च कर दिया है.

Samsung Galaxy A03: Samsung ने एक और बजट स्मार्टफोन Galaxy A03 को लॉन्च कर दिया है, हालांकि कि इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया. Galaxy A03, Galaxy A02 का अपडेटेड वर्जन लगता है. इस फोन को खरीदारों के बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. कहा जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर होंगे. यह नया स्मार्टफोन एक बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी, बेहतर मेगापिक्सेल के साथ कैमरा और बहुत सारे रैम व स्टोरेज विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.

Cheapest Car Loan: कार खरीदने का बना रहे हैं मन? तो इन बैंकों में 7% से भी सस्ता मिल रहा लोन, देखिए लिस्ट

सैमसंग गैलेक्सी A03 की खूबियां

Advertisment
  • इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच 720p डिस्प्ले (अन-स्पेसिफाइड पैनल) है जिसमें वाटर-ड्रॉप-स्टाइल 'इन्फिनिटी-वी' नॉच है. इसमें 1.6GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ 8-कोर चिप (अन-स्पेसिफाइड) है.
  • यह फोन तीन कॉन्फ़िगरेशन- 3GB/32GB, 4GB/64GB और 4GB/128GB में उपलब्ध होगा.
  • Galaxy A03, 5,000mAh की बैटरी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है. यह प्लास्टिक से बना है और तीन रंगों में उपलब्ध होगा- काला, नीला और लाल.
  • फोटोग्राफी के लिए, Galaxy A03 में 48MP मेन और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरे हैं. आगे की तरफ इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है.

Tata Group तीन राज्यों में लगाएगा सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट, 4000 लोगों को मिलेगी नौकरी

  • गैलेक्सी A03 अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरे के साथ गैलेक्सी A02 जैसा लगता है. हालांकि सैमसंग ने सॉफ्टवेयर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. ऐसा हो सकता है कि Galaxy A03 भी ‘OneUI Core’ सॉफ्टवेयर पर आधारित है जो मूल रूप से एंट्री-लेवल फोन के लिए OneUI है.
  • इसके अलावा, सैमसंग, गैलेक्सी A03s के नाम से एक अन्य फोन भी बेचता है. इस फोन की कीमत वर्तमान में 3GB रैम वाले वर्जन के लिए 11,499 रुपये है.
  • सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए03 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Samsung Galaxy