/financial-express-hindi/media/post_banners/4iIusQJUJg9Mip6ENJMX.jpg)
Samsung Galaxy A04 स्मार्टफोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.
Samsung Galaxy A04 and Galaxy A04e sale in India starts Today: सैमसंग ने भारत में अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी A04 और गैलेक्सी A04e मॉडल की बिक्री भी आज से शुरू हो चुकी है. बजट रेंज के दोनों हैंडसेट की खरीदारी सैमसंग की वेबसाइट से की जा सकती है. इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से भी इस फोन के खरीद सकते हैं. फोन की कीमत 9,299 रुपये से शुरू है.
वैरिएंट, कलर और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी का A04 मॉडल दो वैरिएंट में उपलब्ध है. 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. गैलेक्सी A04 के 4GB+128GB वैरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सैमसंग का यह मॉडल तीन कलर में उपलब्ध है- कॉपर (Copper), ब्लैक (Black) और ग्रीन (Green).
सैमसंग गैलेक्सी A04e मॉडल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. A04e हैंडसेट के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है. गैलेक्सी के इस लेटेस्ट मॉडल के 3GB+64GB और 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 11,499 रुपये है. सैगसंग का A04e मॉडल दो कलर में उपलब्ध है- कॉपर (Copper) और लाइट ब्लू (Light Blue).
कितना है कैशबैक ऑफर
इन दिनों चल रहे स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक 999 रुपये की कीमत से शुरू होने वाले ईएमआई यानी किस्त के साथ इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं. सैमसंग कैशबैक का ऑफर भी इस फोन की खरीद पर दे रही है. IDFC First, Zest और Samsung Finance+ के जरिए खरीदारी कर 1,000 रुपये कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. बता दें, इन दिनों Mi की नंबर वन फैन फेस्टिवल सेल चल रही है. इस सेल के दौरान कल यानी 21 दिसंबर तक भारी छूट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका है. इस लिंक पर चटका लगाकर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं.
फोन में ये है फीचर्स
सैगसंग के इन दोनों में लेटेस्ट हैंटसेट में MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है. और दोनों ही स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सैगसंग गैलेक्सी के A04 मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लगा है. गैलेक्सी A04e हैंडसेट में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि इस मॉडल के फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा लगा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी के दोनो मॉडल की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है. HD+ Infinity-V डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की लगी है. बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फीचर की बात करे तो इनमें एडैप्टिव पावर सेविंड मोड है.
(Article : Ishita Banerjee)