/financial-express-hindi/media/post_banners/acmld70oACuEBDOiSwDd.jpg)
Samsung Galaxy A05s फोन का दाम 15000 रुपये से कम होगा. (Express Photo)
Samsung Galaxy A05s to launch on October 18 in India: फेस्टिव सीजन में बजट रेंज में सैमसंग फोन तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. भारतीय बाजार में 18 अक्टूबर को सैमसंग A05s फोन लॉन्च होने वाला है. भारत में आने वाले से पहले इस फोन की बिक्री मलेशिया में जारी है. भारतीय बाजार के लिए अभी तक सैमसंग A सीरीज के नए फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. अपकमिंग फोन के बजट रेंज में आने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy A05s: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग के इस नए फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच होगी. Full HD+LCD डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें पंच होल डिजाइन नजर आएगा जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा. बेहतर परफार्मेंस के लिए 6nm Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट मिलेगा. अपकमिंग फोन 6GB RAM लैस होगा. फोन में फोटो, वीडियो रखने के लिए 12GB तक स्टोरेज कैपेसिटी का विकल्प होगा.
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रो लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए फोन में 13MP फ्रट कैमरा मिलेगा. फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए उसमें 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी का अपकमिंग A सीरीज फोन कुल 4 कलर विकल्प- ब्लैक, सिल्वर, लाइट ग्रीन और वॉयलेट में उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy A05s: नए फोन का कितना होगा दाम
बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में आने वाला Samsung Galaxy A05s फोन का दाम 15,000 रुपये से कम होगा. एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस नए सैगसंग गैलेक्सी A सीरीज फोन का दाम 12,999 के आसपास होगा. विदेशी बाजारों में यह फोन 150 यूरो में बिक रहा है. फिलहाल 150 यूरो भारतीय करेंसी में लगभग 13154 रुपये के बराबर है. अनुमानित कीमत फोन में मिलने वाले खासियतों के हिसाब से बताया गया है. अभी तक सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज फोन के खासियतों और कीमतों की आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है. लॉन्च के बाद फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में चीजें स्पष्ट हो सकेंगी.