/financial-express-hindi/media/post_banners/BHOxSev3ldsdCUtTZwRJ.jpg)
सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 को लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy A32 launched in India: सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 को लॉन्च किया है. सैमसंग का नए फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की दमदारी बैटरी मौजूद है. पिछले महीने कंपनी ने Galaxy A32 को रूस, ब्रिटेन समेत कुछ देशों के बाजार में 4G या 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, भारतीय वर्जन 5G को सपोर्ट नहीं करता है. फोन का मुकाबला Xiaomi Mi 10i, Realme X7 और Moto G 5G से रहेगा.
कीमत
Samsung Galaxy A32 की भारतीय बाजार में कीमत 21,999 रुपये इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है. फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और वायलट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन की सेल रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और बड़े ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 3 मार्च से शुरू होगी.
कैमरा
Samsung Galaxy A32 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देगी. फोन 158.9x73.6x8.4mm और 184 ग्राम वजन के साथ आता है.