/financial-express-hindi/media/post_banners/wnjcjH9xbb4on3v2zjic.jpg)
सैमसंग ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy A52s 5G Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और होल पंच डिस्प्ले डिजाइन शामिल है. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme GT Master Edition, OnePlus Nord 2, Poco F3 GT और Mi 11X से रहेगा.
कीमत
Samsung Galaxy A52s 5G की भारतीय बाजार में कीमत 35,999 रुपये 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB + 128GB मॉडल को 37,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन ब्लैक, वायलट और व्हाइट कलर में आएगा. इसे बुधवार से अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और बड़े रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदा जा सकता है.
कैमरा
Samsung Galaxy A52s 5G के कैमरा की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं.
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है.
Realme ने भारत में बढ़ाए दाम, 1500 रुपये तक महंगे हुए कंपनी के स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 3 मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Samsung Galaxy A52s 5G में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड है. फोन 159.9x75.1x8.4mm और 189 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.