scorecardresearch

Samsung Galaxy A54 5G नए वाइट कलर में हुआ लॉन्च, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये, इन खूबियों से लैस है ये फोन

Samsung Galaxy A54 5G:सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फ्रेश वाइट कलर में आती है. हालांकि अब इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन का awesome white वेरिएंट लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy A54 5G:सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फ्रेश वाइट कलर में आती है. हालांकि अब इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन का awesome white वेरिएंट लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
d235d9d7-103e-4e8c-b87a-54b1d86dba24

Samsung Galaxy A54 5G:अगर आप भी इस फ़ोन पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Samsung Galaxy A54 5G: सैमसंग गैलेक्सी A54 5G एक चीज जो अच्छी-खासी पसंद की जाती है उसमें उसका रंग भी शामिल है. सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फ्रेश वाइट कलर में आती है. हालांकि अब इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन का awesome white वेरिएंट लॉन्च किया है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की कीमत 8GB/128GB के लिए 38,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 40,999 रुपये तक जाती है. अगर आप भी इस फ़ोन पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इस फोन की खूबियां.

इंस्टेंट कैशबैक का भी ऑप्शन उपलब्ध

मौजूदा मॉडलों की तरह, 8GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ मिस्टीरियस वाइट कलर में सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को 2,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक और ICICI बैंक और SBI क्रेडिट पर लागू 2,000 रुपये के एक्स्ट्रा बैंक कैशबैक के साथ 36,999 रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा. कंपनी ने 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 9 सितंबर की आधी रात के बीच Samsung.com पर एक प्रमोशनल लाइव कॉमर्स इवेंट की भी अलग से घोषणा की है, जिसमें गैलेक्सी A54 खरीदने पर 1,299 रुपये का मुफ्त 25W ट्रैवल एडॉप्टर भी मिलेगा. 8GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में सैमसंग गैलेक्सी A54 5G 8 सितंबर, 2023 तक बाजार में उपलब्ध हो सकता है.

Advertisment

Also Read: Report: अगले 12 महीने में चांदी छू लेगी ₹85,000 का आंकड़ा, क्यों बढ़ रहा है दाम, कब तक रहेगी यह ग्रोथ?

Samsung Galaxy A54 5G: स्पेसिफिकेशन्स

इसके डिज़ाइन और हार्डवेयर स्पेक्स समान हैं, जिसका मतलब है कि आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से बना एक अच्छा और प्रीमियम ग्लास बैक और फ्रंट मिलता है. फोन में 1080p रिज़ॉल्यूशन और एक छेद के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है. सेंटर में पंच कटआउट. A54 आधिकारिक IP67 रेटिंग के साथ आता है. हुड के नीचे, इसमें सैमसंग का Exynos 1380 चिपसेट और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, हालांकि बॉक्स में कोई चार्जर नहीं है. शो एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 पर चल रहा है. फोन को 4 प्रमुख ओएस और 5 साल तक के सुरक्षा अपडेट मिलने की गारंटी है. फोटोग्राफी के लिए, A54 5G में 50MP मुख्य सेंसर (f/1.8 OIS) द्वारा पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. यह एक 12MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 5MP मैक्रो से जुड़ा है. फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है.

Samsung Galaxy