/financial-express-hindi/media/post_banners/os2WiJVu2umPDiQwUHGc.jpg)
गैलेक्सी ए53 और गैलेक्सी ए33- को पिछले साल लगभग एक ही समय पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था.
Galaxy A54 5G and Galaxy A34 5G launch: सैमसंग 16 मार्च 2023 को भारत में दो नए गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी ने आज इस बात की जानकारी दी. सैमसंग का कहना है कि Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G काफी शानदार फीचर्स से लैश होंगी. गौरतलब है कि गैलेक्सी A53 और गैलेक्सी A33 को पिछले साल लगभग एक ही समय पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था.
5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी
16 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी ए सीरीज 2023 फोन में IP67 रेटेड ग्लास डिजाइन होगा. इसके अलावा बैक कैमरों में एक फ्लोटिंग सेटअप होगा. आगामी गैलेक्सी ए सीरीज के फोन "नो शेक कैम" के साथ आएंगे, जो इस फोन को खास बनाता है. सैमसंग 4 प्रमुख ओएस और 5 साल तक के सुरक्षा अपडेट की गारंटी दे रहा है.
Moto G73 5G भारत में लॉन्च, कीमत 18999 रुपये, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स समेत सभी डिटेल्स
25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद
गैलेक्सी A53 में 6.5-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 32MP सेल्फी शूटर देखने को मिलेगा. दूसरी ओर A33 में 6.4-इंच 1080p सुपर AMOLED पैनल है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच हाउसिंग 13MP सेल्फी शूटर भी देखने को मिलेगा. दोनों फोन में सैमसंग की Exynos 1280 चिप 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ मिलती है. दोनों फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी क्षमता 5,000mAh है. फोटोग्राफी के लिए, जबकि A53 में 64MP OIS मेन+8MP अल्ट्रावाइड+5MP डेप्थ+5MP मैक्रो सेटअप से लैश है.