scorecardresearch

Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12 India Launch: सैमसंग के भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन्स, 6,000mAh की दमदार बैटरी

Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12 India Price, Specifications: सैमसंग ने भारत में सोमवार को दो नए बजट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 लॉन्च किए हैं.

Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12 India Price, Specifications: सैमसंग ने भारत में सोमवार को दो नए बजट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung Galaxy F02s and Galaxy F12 launched in india know price specifications camera features

सैमसंग ने भारत में सोमवार को दो नए बजट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 लॉन्च किए हैं.

Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12 Launched in India: सैमसंग ने भारत में सोमवार को दो नए बजट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 लॉन्च किए हैं. दोनों नए स्मार्टफोन्स वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं. Samsung Galaxy F02s में ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद है, जबकि Samsung Galaxy F12 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Galaxy F12 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, जो अनुभव को बेहतर बनाता है.

कीमत

Samsung Galaxy F02s की भारत में कीमत 8,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 9,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. Samsung Galaxy F12 की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Galaxy F12 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Samsung Galaxy F02s- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर है. इसमें 4GB तक की रैम और 64GB तक का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy F02s में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Facebook यूजर्स सावधान! 60 लाख से ज्यादा भारतीयों के फोन नंबर, पर्सनल डेटा हुए ऑनलाइन लीक

Samsung Galaxy F12- स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 SoC प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy F12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Samsung Galaxy