scorecardresearch

Samsung Galaxy F54 5G या Motorola Edge 40 या Poco F5, कौन-से फोन की बैटरी, परफॉर्मेंस और फीचर्स हैं बेहतर, चेक डिटेल

Samsung Galaxy F54 5G vs Motorola Edge 40 vs Poco F5: सैमसंग की F54 5G में सुपर AMOLED स्क्रीन, हैवी बैटरी और OIS-समर्थित हाई-रेज कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है.

Samsung Galaxy F54 5G vs Motorola Edge 40 vs Poco F5: सैमसंग की F54 5G में सुपर AMOLED स्क्रीन, हैवी बैटरी और OIS-समर्थित हाई-रेज कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
samsung-galaxy-f54-compare

Samsung Galaxy F54 5G vs Motorola Edge 40 vs Poco F5: Samnung F54 5G का मुकाबला Poco F5 और Motorola Edge 40 से है.

Samsung Galaxy F54 5G vs Motorola Edge 40 vs Poco F5: सैमसंग ने गैलेक्सी F54 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. F54 5G में सुपर AMOLED स्क्रीन, हैवी बैटरी और OIS-समर्थित हाई-रेंज कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है. सैमसंग ने अपने इस नए स्मार्टफोन का कीमत 30000 रुपये रखा है. मार्केट में देखें तो इस बजट सेगमेंट में कई शानदार मोबाइल मौजूद हैं इसलिए सैमसंग के लिए मार्केट क्रैक करना उतना आसान नहीं होगा. Samnung F54 5G का मुकाबला Poco F5 और Motorola Edge 40 से होगा.

Samsung Galaxy F54 5G, Motorola Edge 40, Poco F5: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस

Advertisment

डिजाइन: Motorola Edge 40 अपनी IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, मेटालिक फ्रेम के कारण अपने प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन की तुलना में काफी प्रीमियम नजर आता है. यूजर्स इसका प्योर प्लास्टिक और इको लेदर वर्जन भी खरीद सकते हैं. Edge 40 हाथ में काफी स्लीक नजर आता है. वहीं, Poco F5 IP53 रेटेड है. Galaxy F54 8.4mm और लगभग 200g के साथ आकार में सबसे बड़ा है. यह पूरी तरह से प्लास्टिक से बना है और इसकी कोई IP रेटिंग नहीं है.

Also Read: Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग गैलेक्सी F54 5G भारत में लॉन्च, 108MP का कैमरा, और क्या है खास?

परफॉर्मेंस: Poco F5 और Motorola Edge 40, दोनों में पावरफुल स्क्रीन हैं. Edge 40 में आपको 1080p रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच का p-OLED पैनल मिलता है. इसमें HDR10+ प्लेबैक को सपोर्ट करता है. Poco F5 में 6.67-इंच 1080p AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट है. Galaxy F54 में 1080p रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सामान्य 6.7-इंच सुपर AMOLED स्क्रीन देखने को मिलता है.

प्रोसेसर: Poco F5 4nm स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 2 द्वारा संचालित है जबकि Samsung Galaxy F54 के अंदर 5nm Exynos 1380 है. वहीं, एज 40 6nm डाइमेंशन 8020 के साथ आता है.

बैक कैमरा: गैलेक्सी F54 में पीछे की तरफ 108MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. Poco F5 में 64MP का मेन कैमरा है जो 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो से जुड़ा है. Edge 40 में आपको एक 50MP का मुख्य कैमरा मिलता है जो 13MP के अल्ट्रावाइड से जुड़ा होता है.

Also Read: WhatsApp Update: अब व्हाट्सऐप पर ‘आर्काइव’ कर सकेंगे स्टेटस! इन लोगों को मिल रहा है फायदा

फ्रंट कैमरा: F54 और Edge 40 दोनों में 32MP का सेल्फी कैमरा है. सेल्फी के लिए Poco F5 में 16MP का कैमरा है.

बैटरी, चार्जिंग: सबसे छोटी बैटरी (4,400mAh) होने के बावजूद मोटोरोला एज 40 लिस्ट में सबसे आगे है. यह 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Poco F5 अपनी 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ दूसरे नंबर पर है. दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी F54 में सबसे बड़ी 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है.

भारत में कीमतें: सैमसंग गैलेक्सी F54 5G 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. Poco F5 दो वेरिएंट में आता है: 8GB/256GB 29,999 रुपये में और 12GB/256GB 33,999 रुपये में मिलता है. वहीं, Moto Edge 40 8GB/256GB की कीमत 29,999 रुपये है.

Samsung Galaxy Motorola Samsung