scorecardresearch

Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग गैलेक्सी F54 5G भारत में लॉन्च, 108MP का कैमरा, और क्या है खास?

Samsung Galaxy F54 5G launched in India: फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले, नाइटोग्राफी और OIS कैमरा सेटअप समेत कई खूबियां देखने को मिलेंगी.

Samsung Galaxy F54 5G launched in India: फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले, नाइटोग्राफी और OIS कैमरा सेटअप समेत कई खूबियां देखने को मिलेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
samsung-galaxy-f54-5g

Samsung Galaxy F54 5G launched in India:सैमसंग गैलेक्सी F54 5G चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ 27,999 रुपये की "शुरुआती" कीमत पर उपलब्ध है.

Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग ने आज भारत में गैलेक्सी F54 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, नाइटोग्राफी और OIS कैमरा सेटअप, लिंग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के लिए काफी फेमस हो रहा है. सैमसंग गैलेक्सी F54 5G चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ 27,999 रुपये की "शुरुआती" कीमत पर उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G प्राइस और अवेलेबिलिटी

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. सैमसंग का कहना है कि फोन "चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 27,999 रुपये की कीमत पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा जो ग्राहक प्री-बुकिंग करना चाहते हैं वह फ्लिपकार्ट और Samsung.com और चुनिंदा रिटेल पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisment

Also Read: ITR Filing for AY 2023-24: असेसमेंट इयर 2023-24 के लिए ITR कैसे करें दाखिल, देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में हैं फीचर्स?

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में केंद्र में 120Hz रिफ्रेश रेट और होल पंच कट-आउट के साथ 6.7-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को है. स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सिक्योर है. हुड के तहत, आपको सैमसंग की Exynos 1380 चिप 8GB रैम और 256GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ मिलती है. यह एक्सपैंडेबल है. इसमें आपको 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी मिल रही है.

देखने को मिलेगा दमदार कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, आपको 108MP मेन कैमरा सेट-अप देखने को मिलेगा. इसे एक 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरे 2MP मैक्रो शूटर के साथ जोड़ा गया है. मुख्य कैमरा (सेल्फ़ी शूटर भी) 30fps तक 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. गैलेक्सी F54 5G में सैमसंग के कुछ हाई-एंड कैमरा फीचर भी मिलते हैं जिनमें एस्ट्रोलैप्स और सिंगल टेक शामिल हैं. सैमसंग गैलेक्सी F54 5G 6,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन पूरी तरह प्लास्टिक से बना है और दो फिनिश में आता है- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर. यही नहीं, इसमें राउंडिंग पैकेज में ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी हैं.

Samsung Galaxy Samsung