/financial-express-hindi/media/post_banners/GpqRptXiqJ7IR1mkgZLq.jpg)
सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/1S2ugEsKVVO6rP6e0RjX.jpg)
सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 लॉन्च किया है. यह फोन Galaxy J2 Core का अपग्रेडेड मॉडल है जो 2018 में आया था. नए स्मार्टफोन में पिछले मॉडल के मुकाबले कई नए स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. दो कैमरों के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 6,299 रुपये है. इसका एक वेरिएंट ही उपलब्ध है जिसमें 1GB रैम के साथ 16GB का स्टोरेज मिल रहा है.
इस फोन की बिक्री सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है और यह ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में मौजूद है. इस फोन को EMI का ऑप्शन चुनकर 296.51 रुपये प्रति महीने के साथ लिया जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम नैनो फोन है जिसमें एंड्रॉयड गो एडिशन मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच का qHD (540x960 pixels) TFT LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ 1.4GHz क्वॉड कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने फोन में 1GB की रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले 2018 के मॉडल में केवल 8GB का स्टोरेज मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-एसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. स्मार्टफोन 143.4x72.1x8.99mm और 154 ग्राम वजन के साथ आता है. फोन में 2,600mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 22 घंटे का टॉकटाइम देगी.
लॉकडाउन में मोबाइल की नेट स्पीड से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान Tricks
कैमरा
कैमरा की बात करें, तो Galaxy J2 Core 2020 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है.