/financial-express-hindi/media/post_banners/nDJQtsiMaX5tgkDOqPJ0.jpg)
सैमसंग ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy M12 launched in India: सैमसंग ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और सैमसंग Exynos 850 SoC प्रोसेसर शामिल है. फोन को अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा. फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
Samsung Galaxy M12- कीमत
Samsung Galaxy M12 की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन की सेल अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए 18 मार्च से शुरू होगी.
Samsung Galaxy M12- कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडर सेंसर f/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है.
Samsung Galaxy M12- स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy M12 में एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core OS और डुअल सिम (नैनो) स्लॉट मौजूद हैं. इसमें 6.5 इंच का का एचडी प्लस TFT इनफिनिटी वी डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में Exynos 850 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 4G नेटवर्क पर 58 घंटे तक का टॉकटाइम देगी. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन 164.0x75.9x9.7mm और 221 ग्राम वजन के साथ आता है.