/financial-express-hindi/media/post_banners/tsrpfWgAqPCiPRm1kinf.png)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने आज अपने नए Galaxy M13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy M13 5G, M13 4G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने आज अपने नए Galaxy M13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो मॉडल Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G शामिल हैं. इनमें से एक 5जी स्मार्टफोन है जबकि दूसरा स्मार्टफोन LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. भारत में सैमसंग Galaxy M13 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, सैमसंग Galaxy M13 4G मॉडल की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत क्या है.
Income Tax Return Filling: ITR फाइल करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी
Galaxy M13 5G, Galaxy M13 4G: स्पेक्स और फीचर्स
Galaxy M13 5G- गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन 6.5-इंच 720p डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. इस स्मार्टफोन में आपको 8-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप मिलता है जिसे 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. फोन रैम प्लस वर्चुअल मेमोरी को सपोर्ट करता है, इसलिए आप रैम को और 6GB तक बढ़ा सकते हैं. शायद इसलिए सैमसंग का कहना है कि यह स्मार्टफोन "12GB तक रैम" के साथ आता है. आप उपलब्ध माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
M13 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के One UI कोर 4 सॉफ्टवेयर पर चलता है और 11 5जी बैंड को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए आपको यहां डुअल रियर कैमरे मिलते हैं जो कि 50MP के मेन और 2MP के डेप्थ सेंसर का कॉम्बिनेशन है. आगे की तरफ, फोन में 5MP का सेल्फि कैमरा है.
Galaxy M13 4G - गैलेक्सी M13 के 4G वर्ज़न में 6.6-इंच 1080p LCD डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. इसमें आपको एक Exynos 850 चिप मिलता है जिसे 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. फोन रैम प्लस वर्चुअल मेमोरी और स्टोरेज विस्तार को भी सपोर्ट करता है. M13 में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग का वन यूआई कोर 4 सॉफ्टवेयर है और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP मेन, 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. आगे की तरफ फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम13 और गैलेक्सी एम13 5जी एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में उपलब्ध होंगे.
SBI hikes MCLR: एसबीआई ने फिर बढ़ाया एमसीएलआर, चेक करें कितना महंगा हुआ कर्ज लेना
Galaxy M13 5G, Galaxy M13 4G: कीमत और उपलब्धता
Galaxy M13 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वर्ज़न आपको 15,999 रुपये में मिलेगा. गैलेक्सी M13 4GB/64GB के लिए आपको 11,999 रुपये देने होंगे. वहीं इसके 6GB/128GB वाले वर्ज़न की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. अगर आपके पास ICICI बैंक कार्ड है तो स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत आपको एम13 और एम13 5जी की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. दोनों फोन 23 जुलाई से Samsung.com, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे.