/financial-express-hindi/media/post_banners/RO6vvE1bzQ96Ah3umRtN.jpg)
Samsung Galaxy-M14-5G: बाजार में यह फोन 3 कलर वैरिएंट- ब्लू (Blue), डार्क ब्लू (Dark Blue) और सिल्वर कलर में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy M14 5G with 6000mAh Battery 50MP Camera Launched in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में एक नया 5G फोन लॉन्च किया. कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट Samsung Galaxy M14 5G में दमदार बैटरी लगी है. नए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के अलावा तमाम शानदार फीचर दिए गए हैं. बाजार में यह फोन 3 कलर वैरिएंट- ब्लू (Blue), डार्क ब्लू (Dark Blue) और सिल्वर कलर में उपलब्ध है. 5G कनेक्टिविटी से लैस लेटेस्ट गैलेक्सी M सीरीज हैंडसेट की कीमत 13,490 रुपये से शुरू है.
Samsung Galaxy M14 5G: लेटेस्ट फोन में है ये फीचर
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. PLS LCD डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन फुल-HD+ है. बेहतर परफार्मेंस के लिए Galaxy M14 5G फोन में 5nm Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है. साथ ही इसमें Mali G68 GPU लगा है. गैलेक्सी M सीरीज का लेटेस्ट फोन Android 13 आधारित सैगसंग के One UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इस नए फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के नजरिए से देखें तो फेस लॉक के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ आता है. सैमसंग के नए Galaxy M14 5G फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS के विकल्प दिए गए हैं.
Samsung Galaxy M14 5G: कीमत और उपलब्धता
रैम कैपेसिटी के आधार पर गैलेक्सी M14 5G के 2 वैरिएंट उपलब्ध है. 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है. 21 अप्रैल से देश में खरीदारी के लिए यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा. इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.