/financial-express-hindi/media/post_banners/sdT87avStyZtNdTHmZ4d.jpg)
सैमसंग ने सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy M32 launched in India: सैमसंग ने सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 लॉन्च किया है. सैमसंग का यह नया फोन 90Hz AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. फोन के मैन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है. बाजार में इसका मुकाबला Redmi Note 10S, Poco M3 Pro और Realme 8 से रहेगा.
कीमत
Samsung Galaxy M32 की भारतीय बाजार में कीमत 14,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और देशभर के दूसरे मुख्य रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, फोन की सेल 28 जून से शुरू होगी.
कैमरा
Samsung Galaxy M32 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 3.1 मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर है. फोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Samsung Galaxy M32 में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 130 घंटों तक के लिए म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटों का टॉक टाइम या 25 घंटों का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. फोन 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, हालांकि यह 15W चार्जर के साथ आता है. यह 159.3x74.0x9.3mm और 196 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.