/financial-express-hindi/media/post_banners/6tClydP0RuiGb2tqeKhn.jpg)
सैमसंग 21 जून को भारत में Galaxy M32 लॉन्च करेगी.
Samsung Galaxy M32 India Launch Date: सैमसंग 21 जून को भारत में Galaxy M32 लॉन्च करेगी. फोन की बिक्री अमेजन के जरिए होगी और इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये रहेगी. ई-कॉमर्स कंपनी ने लिस्टिंग में कुछ मुख्य फीचर्स को कन्फर्म किया है, जिनके साथ यह फोन आएगा. इनमें 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल है. अमेजन के द्वारा बनाई गई समर्पित माइक्रो वेबसाइट में इसके लॉन्च की तारीख दी गई है. यह स्मार्टफोन 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.
पिछले हफ्ते सैमसंग मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर Galaxy M32 तीन अलग कलर ऑप्शन में दिखा था. सैमसंग के आने वाले फोन के लिए सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर आया था. कुछ समय से, कंपनी SM325F/DS के नाम वाले मॉडल पर काम कर रही है.
संभावित कीमत
भारत में सैमसंग के Galaxy M32 की कीमत 15,000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है. इससे पहले दक्षिण कोरिया की फोन बनाने वाली इस कंपनी ने भी संकेत दिया था कि यह स्मार्टफोन 15 हजार रुपये कीमत वाली श्रेणी में आएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि Galaxy M32 के साथ, सैमसंग का लक्ष्य 15 हजार रुपये के सेगमेंट में एक और बेहतरीन फोन लाना है. सैमसंग ने पिछले साल भारत में Galaxy M31 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M32 में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिए जाने की उम्मीद है. अमेजन की माइक्रो साइट में इस बात का जिक्र है कि फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर शामिल है. फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा रहेगा. Galaxy M31 की तरह, फोन के 6,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है.
फोन के दो वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है. फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI और ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G85 प्रोसेसर रहेगा.