scorecardresearch

Samsung Galaxy M34 5G फोन देश में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये से शुरू, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा समेत मिलते हैं ये फीचर

Samsung Galaxy M34 5G हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग आज यानी 7 जुलाई से शुरू हो चुका है. 15 जुलाई से इस फोन को Amazon इंडिया प्लेटफार्म पर आयोजित होने वाले Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.

Samsung Galaxy M34 5G हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग आज यानी 7 जुलाई से शुरू हो चुका है. 15 जुलाई से इस फोन को Amazon इंडिया प्लेटफार्म पर आयोजित होने वाले Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
samsung-galaxy-m34-featured

Samsung Galaxy M34 5G के 6GB/128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट को18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy M34 5G Launched: सैमसंग ने गैलेक्सी M-सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी M34 5G फोन से पर्दा उठा लिया है. नया हैंडसेट गैलेक्सी M33 का अपग्रेड है. नए डिवाइस में सैमसंग ने 4 साल तक का एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक का सिक्यॉरिटी अपडेट दिया गया है. इस हैंडसेट की कीमत 16,999 रुपये से शुरू है. वेरिएंट के आधार पर नए फोन की कीमत, इसके लिए बुकिंग और फीचर से जुड़े हर एक डिटेल यहां देख सकते हैं.

Samsung Galaxy M34 5G: वेरिएंट के आधार पर कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन बााजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. और 8GB/128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कलर की बात करें तो सैमसंग का यह लेटेस्ट फोन 3 कलर विकल्प- प्रिज्म सिल्वर (Prism Silver), मिडनाइट ब्लू (Midnight Blue) और वॉटरफॉल ब्लू (Waterfall Blue) कलर में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: बाजार में आया रियलमी का 1000GB स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन, चेक करें बैटरी, कीमत समेत हर डिटेल

Samsung Galaxy M34 5G: ऐसे कर सकते हैं प्री-बुकिंग

देश में सैमसंग के लेटेस्ट फोन के लिए प्री-बुकिंग आज यानी 7 जुलाई से शुरू हो चुका है. 15 जुलाई से इस स्मार्टफोन को Amazon इंडिया प्लेटफार्म पर आयोजित होने वाले Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी इसे खरीदा जा सकेगा. Galaxy M34 5G के 6GB/128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट को18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy M34 5G: नए फोन में मिलते हैं ये फीचर

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है. लेटेस्ट फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है. वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच तकनीक से लैस AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूश FHD+ (1080 x 2408 pixels) है. स्क्रीन के ब्राइटनेस को अधिकतम 1000 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिए गए हैं. यह फोन One UI सॉफ्टवेयर पर आधारित एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सैमसंग का दावा है कि नए डिवाइस में 4 साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक का सिक्यॉरिटी अपडेट है. बेहतर परफार्मेंस के लिए गैलेक्सी M34 स्मार्टफोन में 5nm Exynos 1280 SoC प्रोसेसर दिया गया है. लेटेस्ट हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी M34 में 5G नेटवर्क का सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-fi 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ समेत तमाम फीचर्स दिए गए हैं. हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है. फोन में USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy Samsung