/financial-express-hindi/media/post_banners/biSZkDFsWxCn2KrwXJb2.jpg)
सैमसंग ने भारत में बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy M42 5G Launched in India: सैमसंग ने भारत में बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप शामिल है. इस स्मार्टफोन को अमेजन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत
Samsung Galaxy M42 5G की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि, शुरुआत में, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. यह मई में सीमित अवधि के लिए है.
कैमरा
इस फोन के कैमरा की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है.
स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M42 5G में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI 3.1 मौजूद है. इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन को इक बार चार्ज करने पर इसमें 36 घंटों का टॉकटाइम, 22 घंटे की इंटरनेट ब्राउजिंग और 34 घंटे तक वीडियो प्ले का समय मिलेगा. इसमें Knox सिक्योरिटी और सैमसंग पे भी दिया गया है. फोन 8.6mm पतला है.