scorecardresearch

Samsung Galaxy M51 India Launch: 7,000mAh की दमदार बैटरी, 24,999 रु शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy M51 Price in India, Specifications, Features Launch: Samsung Galaxy M51 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ है.

Samsung Galaxy M51 Price in India, Specifications, Features Launch: Samsung Galaxy M51 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung Galaxy M51 launched in india with massive battery know price specifications camera features

Samsung Galaxy M51 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ है.

Samsung Galaxy M51 launched in india with massive battery know price specifications camera features Samsung Galaxy M51 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ है.

Samsung Galaxy M51 Launch India Latest Updates: Samsung Galaxy M51 गुरुवार को भारत में लॉन्च हुआ है. सैमसंग का नया फोन जर्मनी के बाजार में पिछले हफ्ते उतारा गया था. यह स्मार्टफोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो इसकी खासियत है. इस बड़ी बैटरी के अलावा फोन के मेन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा और होल पंच डिस्प्ले डिजाइन शामिल है जो ग्राहकों को आकर्षित करता है. बाजार में इस फोन का मुकाबला OnePlus Nord से रहेगा जो 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. इसके अलावा यह Vivo V19 को भी कड़ी टक्कर देगा.

कीमत

Advertisment

Samsung Galaxy M51 की भारतीय बाजार में कीमत 24,999 रुपये 6GB रैम वेरिएंट और 26,999 रुपये 8GB रैम वेरिएंट के लिए है. फोन की पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत, फोन को 18 से 20 सितंबर के बीच अमेजन के जरिए खरीदते समय HDFC बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

कैमरा

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है.

Google बताएगा कौन और क्यों कर रहा है कॉल, ‘Verified Calls’ फीचर लॉन्च; TrueCaller को मिलेगी टक्कर

स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके साथ One UI Core 2.1 मौजूद है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशयो के साथ दिया गया है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G SoC प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम है.

Samsung Galaxy M51 में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसकी मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है.

कंपनी ने फोन में 7,000mAh की बैटरी दी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी की मदद से बंडल्ड चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 115 मिनट में 0 से 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Samsung