/financial-express-hindi/media/post_banners/xTomJdqoRsy9ea9zY3wr.jpg)
सैमसंग ने भारत में अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/i96AOpiGIAHHs1ZZnmiP.jpg)
सैमसंग ने भारत में अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है. फोन में कंपनी का अपना Exynos 9810 SoC प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं. स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और S पेन बिल्ट इन ब्लूटूथ इंटिग्रेशन के साथ मौजूद है. फोन के दो वेरिएंट हैं- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है. सैमसंग का यह फोन ऑरा ग्लो, ऑरा ग्लो ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. फोन के लिए प्री-बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है और यह बिक्री के लिए सभी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के पास 3 फरवरी से उपलब्ध होगा.
कीमत
Samsung Galaxy Note 10 Lite के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है और 8GB+128GB वेरिएंट 40,999 रुपये में उपलब्ध है. लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी जिन ग्राहकों के पास सैमसंग स्मार्टफोन मौजूद है, उन्हें Galaxy Note 10 Lite को खरीदने पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम नैनो फोन है जिसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. यह एक इनफिनिटी ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 394ppi की है. फोन के इंटनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी सुपर फार्स्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी के साथ दी गई है. फोन 76.1 x 163.7 x 8.7mm के साथ आ रहा है और इसका वजन 199 ग्राम है.
Oppo F15 भारत में लॉन्च; फोन में 4 रियर कैमरे मौजूद, जानें कीमत और फीचर्स
कैमरा
कैमरा की बात करें, तो Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.7 लेंस के साथ है. इसके अलावा दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का f/2.4 लेंस के साथ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.