/financial-express-hindi/media/post_banners/NOuivpb9dkt0gpc8JIMU.jpg)
Samsung Galaxy Note 10 Lite भारत में खरीदना सस्ता हो गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/G11uB7VefJURPTV8FfQC.jpg)
Samsung Galaxy Note 10 Lite भारत में खरीदना सस्ता हो गया है. इसकी कीमत घटकर 37,999 रुपये हो गई है. कंपनी ने कुछ महीने पहले मोबाइल फोन पर जीएसटी के 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी होने के बाद यह कदम उठाया है. कीमतों में कटौती के साथ सैमसंग ने कैशबैक का ऑफर भी पेश किया है जिसमें Citibank कार्ड का इस्तेमाल करके फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा दूसरे कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy Note 10 Lite के 6GB वेरिएंट की कीमतें घटकर 37,999 रुपये हो गई है जबकि इसका 8GB मॉडल 39,999 रुपये है. इसमें पहले के मुकाबले 4,000 रुपये की कटौती हुई है. इसके अलावा Citibank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इससे बेस वेरिएंट के लिए कीमतें घटकर 32,999 रुपये हो जाती है.
इसके अलावा Samsung Galaxy Note 10 Lite दो महीने के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है जो 258 रुपये का है. इसके साथ नौ महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मौजूद है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम नैनो फोन है जिसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. यह एक इनफिनिटी ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 394ppi की है. फोन के इंटनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. Galaxy Note 10 Lite में 4,500mAh की बैटरी सुपर फार्स्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी के साथ दी गई है. फोन 76.1 x 163.7 x 8.7mm के साथ आ रहा है और इसका वजन 199 ग्राम है.
Google प्ले स्टोर में कर रहा है बड़ा बदलाव, बिना डाउनलोड किए ले सकेंगे ऐप का सब्सक्रिप्शन
कैमरा
कैमरा की बात करें, तो Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.7 लेंस के साथ है. इसके अलावा दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का f/2.4 लेंस के साथ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.