scorecardresearch

Samsung Galaxy S20 FE 5G India Launch: 55,999 रु कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 FE 5G India Price, Specifications: सैमसंग ने बुधवार को भारत में Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G India Price, Specifications: सैमसंग ने बुधवार को भारत में Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Samsung Galaxy S20 FE 5G launched in india know price specifications camera features

सैमसंग ने बुधवार को भारत में Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को भारत में Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च किया है. Samsung Galaxy S20 FE के पिछले साल सितंबर में दोनों 4G और 5G वेरिएंट पेश किए गए थे, जबकि अक्टूबर में भारतीय बाजार में उसका केवल 4G वेरिएंट पेश किया गया था. फोन के 5G वेरिएंट के मेन फीचर्स की बात करें, तो इनमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है.

कीमत

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. लेकिन फोन को भारत में शुरुआत में एक खास ऑफर के तहत 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 8,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है. इसकी तुलना में, Samsung Galaxy S20 FE 4G के समान रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है.

कैमरा

Advertisment

Samsung Galaxy S20 FE के 5G वेरिएंट में 4G वेरिएंट के समान रियर और फ्रंट कैमरे मौजूद हैं. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Poco X3 Pro India Launch: 5,160mAh की दमदार बैटरी; Samsung Galaxy F62, Realme X7 से मुकाबला

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 FE 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्ये और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

नए 5G फोन में 4,500mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट के साथ है. Samsung Galaxy S20 FE 5G में 25W फास्ट चार्जिंग है, जबकि इसका 4G वेरिएंट 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. दोनों वेरिएंट्स में Samsung का वायरलेस पावरशेयर है, जिसकी मदद से सपोर्टेड डिवाइसेज को फोन चार्ज कर सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी है. इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Samsung Galaxy Samsung