/financial-express-hindi/media/post_banners/NOIRCxYJpfxguHsUmbeT.jpg)
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G: सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं. (flipkart)
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G: Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं. पिछले साल ज्यादा कीमत होने की वजह से अगर आप इसे खरीद नहीं पाए तो ये आपके लिए जबरदस्त मौका है. आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की क्या हैं खूबियां.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G: प्राइस
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की की कीमत 1,31,999 रुपये है. लेकिन इसपर आपको 30 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत करीब 89,999 रुपये हो जाएगी. ठीक एक साल पहले इस फोन की बिक्री 1,18,999 रुपये में हो रही थी.
शानदार ऑफर भी उपलब्ध
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G के खरीद पर आपको कई शानदार ऑफर भी मिल रहे हैं. ICICI Bank डेबिट या क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर आप 10 फीसदी का तत्काल छूट मिल रहा है. पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 12 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर कई ऑफर मौजूद हैं. इस फोन को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 3,076 रुपये देने होंगे.
Samsung Galaxy S22 Ultra: स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC के साथ आता है. यह एक पुरानी चिप है लेकिन फिर भी एक पावरफुल चिप है. इसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. इसकी कीमत के हिसाब से, यह आज तक किसी भी सैमसंग स्मार्टफोन द्वारा दी गई सबसे तेज़ चार्जिंग स्पीड है. आपको टॉप-अप एक्सेसरीज़ में 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. कैमरा सेटअप 10X पेरिस्कोप लेंस, 3x टेलीफोटो कैमरा, 120-डिग्री अल्ट्रावाइड-एंगल शॉट्स और 40MP फ्रंट कैमरे से आप शानदार सेल्फी खींच सकते हैं. इसके अलावा इसमें नाइटोग्राफी, एआई एन्हांसमेंट, 8K तक की वीडियोग्राफी भी देखने को मिलता है.