/financial-express-hindi/media/post_banners/dvXZomj1WUDS785Rc6KC.jpg)
Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3b8pVJUo05AvN8hYJG5J.jpg)
Samsung Galaxy Tab S6 Lite भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसका डिस्प्ले 10.4 इंच का है. इसके साथ S Pen का सपोर्ट है. सैमसंग ने वैश्विक तौर पर अपनी इस लेटेस्ट गैलेक्सी सीरीज को अप्रैल में पेश किया था. टैबलेट के साथ वाईफाई और LTE कनेक्टिविटी ऑप्शन और तीन कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा सैमसंग किड्स का सपोर्ट और Bixby इंटिग्रेशन है.
कीमत
Samsung Galaxy Tab S6 Lite की भारतीय बाजार में कीमत 27,999 रुपये इसके केवल वाईफाई वाले वेरिएंट और 31,999 रुपये LTE मॉडल के लिए है. यह 16 जून तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 17 जून से शुरू होगी. वाईफाई वेरिएंट केवल अमेजन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के लिए है. हालांकि, LTE वर्जन चुनिंदा रिटेल आउटलेट, बड़े ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S6 Lite में एंड्रॉयड 10 के साथ 10.4 इंच का WUXGA TFT डिस्प्ले मौजूद है. टैबलेट में ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर है. रैम 4GB की है. टैबलेट में बैक पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके अलावा फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
OnePlus 2 जुलाई को लॉन्च करेगी नई स्मार्ट TV सीरीज; Xiaomi, Vu से रहेगा मुकाबला
सैमसंग ने Galaxy Tab S6 Lite में 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ऑप्शंस में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो एसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है.
Galaxy Tab S6 Lite में 7,040mAh की बैटरी है जिसमें एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है. टैबलेट S Pen के साथ आता है जिसमें 0.7mm की टिप और 7.03 ग्राम वजन है. इसमें Dolby Atmos 3D साउंड एक्सपीरियंस भी है जिसके साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. टैबलेट 244.5x154.3x7.0mm और 467 ग्राम वजन के साथ आता है.