scorecardresearch

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi: कीमत 41,999 रुपये; 4GB रैम, जानें स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने गुरुवार को भारत में Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल लॉन्च किया है.

सैमसंग ने गुरुवार को भारत में Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi launched in india know price specifications camera features

सैमसंग ने गुरुवार को भारत में Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल लॉन्च किया है.

सैमसंग ने गुरुवार को भारत में Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल लॉन्च किया है. इसे अमेजन और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल में LTE मॉडल के करीब समान स्पेसिफिकेशन्स हैं. LTE मॉडल को जून में लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi- कीमत

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi टैबलेट वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 41,999 रुपये एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसे ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. टैबलेट अमेजन इंडिया और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi मॉडल में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 12.4 इंच का WQXGA TFT डिस्प्ले 2,560x1,600 पिक्सल के साथ मौजूद है. इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज मौजूद है.

Samsung